मस्तूरी के लोहर्सी में फिर चार बेजुबानो की गई जान विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार यहां इंसान से लेकर जानवर गंवा रहें जान पर जिम्मेदारों की नहीं खुल रही आंख और कितने घटना के बाद जागेंगे अधिकारी कब कब किसने किसने गंवाई यहां अपनी जान जानें पढ़ें पूरी खबर

मस्तूरी के लोहर्सी में फिर चार बेजुबानो की गई जान विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार यहां इंसान से लेकर जानवर गंवा रहें जान पर जिम्मेदारों की नहीं खुल रही आंख और कितने घटना के बाद जागेंगे अधिकारी कब कब किसने किसने गंवाई यहां अपनी जान जानें पढ़ें पूरी खबर
मस्तूरी के लोहर्सी में फिर चार बेजुबानो की गई जान विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार यहां इंसान से लेकर जानवर गंवा रहें जान पर जिम्मेदारों की नहीं खुल रही आंख और कितने घटना के बाद जागेंगे अधिकारी कब कब किसने किसने गंवाई यहां अपनी जान जानें पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//लापरवाही बिजली विभाग की और जान गंवानी पड़ रही है पशुओं को यह पहली बार नहीं हुआ है जब इनकी लापरवाही के कारण पशुओं की जान गई हो इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें न सिर्फ पशु बल्कि इंसानों को भी टूटे हुए बिजली के तारों से मुसीबत का सामना करना पड़ा है सवाल यह नहीं है की तार क्यों टूट जा रहे हैं सवाल ये है कि बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी कई बार ऐसी घटना हो जाने के बाद भी इसमें सुधार कार्य क्यों नहीं कर रहे हैं ना ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं आखिर कब इन समस्याओं से ग्रामीणों को मिलेगी मुक्ति ताजा मामला मस्तूरी के लोहर्सी का है जहां चार बेज़ुबान करंट के चपेट में आकार मारे गए 


ग्राम पंचायत लोहर्सी में 11 के.वी.बिजली तार के टूट कर गिरने से चार बेज़ुबान जानवरों की मौत हो गई है। मालूम हो कि लोहर्सी के कन्हार खार में बाशु के खेत में तार अज्ञात समय से गिर चुका था जिस तरफ सुबह बेज़ुबान खानें की तलाश में चल पड़े और तभी तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गईं ताज्जुब इस बात की है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी की तार टूट कर गिर पड़ा है क्योंकि यह 24 घंटे गहरी नींद में रहते हैं इनको फोन भी लगाओ कुछ समस्या बताने तो ये फोन तक नहीं उठाते तो इनको कैसे पता चलेगा की तार कहां टूटा पड़ा है चाहे कोई भी ज़द में आकर अपनी जान गंवा दे इनको फर्क़ नहीं पड़ता गलती इनकी नहीं हैं गलती तो इनके ऊपर बैठे उन जिम्मेदारों की हैं जिनके नीचे रहकर ये इतने लापरवाह हो गए हैं अब लगातार हो रहें ऐसी घटनाओं से किसान भी आक्रोश में है और इनके अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने की तैयारी में हैं आपको बताते चलें कि पहले भी पांच मवेशी इसी टूटे हुए तार के चपेट में आकार मारे गए थे और किसान के तैयार धान की फसल पर आग लग गया था यही नहीं उसके बाद किसान को इसी तार पर झटका लगा था और वह बहुत मुश्किल से बचा था उसके बाद एक किसान की इसी तार के संपर्क में आने से किसान की मौत भी हो गई थी पर विद्युत विभाग के जिम्मेदार कहते हैं कि तार अचानक टूट गया और गिर गया जिसके वजन से ये हादसा हुआ पर इनको कौन समझाये की ये जिम्मेदारी किसकी हैं तार लटक रहें हैं या कहीं नीचे आ गया हो तो उसको कोई बाहर से ठीक करने नहीं आने वाला अगर आप अच्छे से मॉनिटर कर के कर्मचारियों से अच्छे से काम लेंगे तो ना बेज़ुबान मरेंगे ना लोगों की जान जाएगी!