CG - बॉर्डर नाका का पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने किया औचक निरिक्षण, सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से होने वाले अवैध शराब एवं अवैध गांजा तस्करी को रोकने जवानों को सख्त निर्देश दिया गया...

CG - बॉर्डर नाका का पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने किया औचक निरिक्षण, सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से होने वाले अवैध शराब एवं अवैध गांजा तस्करी को रोकने जवानों को सख्त निर्देश दिया गया...
CG - बॉर्डर नाका का पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने किया औचक निरिक्षण, सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से होने वाले अवैध शराब एवं अवैध गांजा तस्करी को रोकने जवानों को सख्त निर्देश दिया गया...

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने किये बॉर्डर नाका का औचक निरिक्षण 

बॉर्डर पर नाका में उपस्थित जवानों को दिये दिशा निर्देश 

थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत  स्थापित  अंतर राज्यीय सीमा एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर, भेजापदर ,धनपूंजी का जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई चेकिंग।

एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर, भेजापदर ,धनपूंजी मैं तैनात कर्मचारियों को सतर्कता  पूर्वक ड्यूटी करने दिया गया निर्देश

जगदलपुर : विदित है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के  मददेनजर  पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिंहा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महेश्वर नाग,नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर (भा. पु. से.) के द्वारा थाना नगरनार अंतर्गत उड़ीसा राज्य से लगे हुए सीमावर्ती एसएसटी चेक पोस्ट तारापुर ,भेजापदर, धनपूंजी मैं तैनात कर्मचारियों को सतर्कता  पूर्वक ड्यूटी करने हिदायत देते हुए देते हुए सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से होने वाले अवैध शराब एवं अवैध गांजा तस्करी, को रोकने सख्त निर्देश दिया गया।