Weight Loss : बेली फैट से हैं परेशान? रोज करें इस मीठे और सस्ते फल का सेवन, वजन कंट्रोल करने में है रामबाण इलाज...
Are you worried about belly fat? Consume this sweet and cheap fruit daily, it is a panacea for controlling weight... बेली फैट से हैं परेशान? रोज करें इस मीठे और सस्ते फल का सेवन, वजन कंट्रोल करने में है रामबाण इलाज...




Weight Loss :
नया भारत डेस्क : खाने में पपीता शामिल करने से तेजी से वजन कम होता है। पपीता में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वजन कंट्रोल करने में मदद करते हैं। पपीता में फाइबर की मात्रा ज्यादा और कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिससे जमा चर्बी और वजन कम होता है। जिन लोगों को मोटे पेट की समस्या है उन्हें रोजाना पपीता जरूर खाना चाहिए। कई घंटों की जिम जितना असर दिखाती है डाइटिंग में पपीता उतना ही असर करता है। वजन घटाने के लिए फलों में पपीता का कोई तोड़ नहीं है। इसे वेट लॉस के लिए सबसे अच्छा फल माना जाता है। हालांकि आपको पपीता का सेवन सही तरीके और सही समय पर करना आना चाहिए। (Weight Loss)
नाश्ते में पपीता शामिल करें- मोटापा कम करने के लिए रोजाना अपने नाश्ते में पपीता शामिल करना चाहिए। इससे शरीर को भरपूर एनर्जी मिलेगी और धीरे-धीरे एक्स्ट्रा चर्बी कम हो जाएगी। सुबह ब्रेकफास्ट में पपीते को स्लाइट में कट करके खाएं। स्वाद बढ़ाने के लिए पपीता पर काला नमक, चाट मसाला और काली मिर्च डालकर भी खा सकते हैं। (Weight Loss)
पपीते का जूस पिएं- वजन कम करने के लिए डाइट में पपीते का जूस जरूर शामिल करें। पपीते का जूस पीने से शरीर में जमा फैट कम होता है। पपीता में मौजूद पोषक तत्व शरीर की चर्बी घटाकर फिटनेस को बेहतर बाने का काम करते हैं। पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए पपीता जरूर खाना चाहिए। (Weight Loss)
दूध और पपीता- नाश्ते में अगर कुछ हैवी खाने है तो दूध और पपीता फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए दूध और पपीता को मिक्सी में डालकर मिक्स कर लें। इसमें कुछ ड्राई फ्रूट्स और नट्स भी शामिल कर लें। इस तरह आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा। पपीता को दूध के साथ खाने से बार-बार भूख नहीं लगती है। (Weight Loss)
पपीता और दही- वजन घटाने के लिए दही और पपीता भी फायदेमंद माना जाता है। ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है। जिससे मोटापा भी कम होता है। पपीता को दही के साथ खाने से वजन कम होता है। एक बाउल दही में, पपीता और ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर लें। इससे आपका पेट भी भर जाएगा और तेजी से वजन कम होगा। (Weight Loss)