DAP Khad Price: डीएपी खाद की नई कीमत, अब इतने में मिलेगी DAP खाद की बोरी,जानें क्या होगा नया भाव?

DAP Khad Price DAP Khad Price: The new price of DAP fertilizer, now you will get a sack of DAP fertilizer, know what will be the new price? DAP Fertilizer Price : किसान भाइयों को खेती के लिए डीएपी खाद का प्रयोग करना पड़ता है। लेकिन इसके साथ ही किसान भाइयों को खाद के दाम भी पता होने चाहिए ताकि कोई उन्हें धोखा न दे सके । लेकिन तमाम सुविधाओं के बाद भी पूरे देश में किसानों को एक कीमत पर खाद नहीं मिलती है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । DAP Khad Price: The new price of DAP fertilizer, now you will get a sack of DAP fertilizer, know what will be the new price?

DAP Khad Price: डीएपी खाद की नई कीमत, अब इतने में मिलेगी DAP खाद की बोरी,जानें क्या होगा नया भाव?
DAP Khad Price: डीएपी खाद की नई कीमत, अब इतने में मिलेगी DAP खाद की बोरी,जानें क्या होगा नया भाव?

DAP Khad Price

DAP Fertilizer Price : किसान भाइयों को खेती के लिए डीएपी खाद का प्रयोग करना पड़ता है। लेकिन इसके साथ ही किसान भाइयों को खाद के दाम भी पता होने चाहिए ताकि कोई उन्हें धोखा न दे सके । लेकिन तमाम सुविधाओं के बाद भी पूरे देश में किसानों को एक कीमत पर खाद नहीं मिलती है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।(DAP Khad Price)

 

लेकिन इफको ने डीएपी खाद की दर तय कर इस समस्या का समाधान किया है। आपको बता दें कि नई कीमतों में IFFCO की ओर से कुछ बढ़ोतरी भी की गई है। आइए देखें कि वह वृद्धि क्या है । सरकार ने इस साल सिंगल फास्फेट उर्वरक के दाम में पिछले साल के मुकाबले 151 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की है। इस साल 50 किलो सिंगल फास्फेट खाद के लिए किसानों को 425 रुपये देने होंगे।(DAP Khad Price)

 

उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में क्या लिया गया निर्णय

कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डीएपी उर्वरक समन्वय की बैठक हुई. जिसमें तय किया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये में दी जाएगी ! यानी अब 151 रुपये ज्यादा महंगी दी जाएगी और दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये में मिलेगी अब 161 रुपये और लगेंगे ।

 

इस समय डीएपी कम्पोस्ट की कीमत क्या है : DAP Fertilizer Price(DAP Khad Price)

इफको के अधिकारियों ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में लोकतांत्रिक कार्रवाई के कारण IFFCO डीएपी उर्वरकों की कीमतों की सही जानकारी नहीं दी गई थी। पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए जाते थे। फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपये दिए गए और उसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए इन सब को देखते हुए डीएपी खाद की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान भाइयों पर कोई बोझ नहीं डाला। इसके लिए उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में डीएपी खाद देने का फैसला किया है।(DAP Khad Price)

 

इस कीमत पर किसानों को DAP मिलता रहेगा

किसानों को उर्वरक बेचने वाली सहकारी क्षेत्र की कंपनी इफको ने पिछले सप्ताह डाई अमोनियम फॉस्फेट या डीएपी उर्वरक की कीमत में वृद्धि की। पिछले महीने तक डीएपी उर्वरक (डीएपी) की बोरी जो 1200 रुपये में मिलती थी उसे अब घटाकर 1900 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने अब IFFCO डीएपी उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि डीएपी उर्वरक की कीमत बढ़ने के बाद भी किसानों को इसके लिए अधिक पैसे नहीं देने होंगे।(DAP Khad Price)

 

IFFCO DAP Fertilizer Price : सरकार ने किसानों को दी राहत

कैबिनेट के एक फैसले के बाद मोदी सरकार ने IFFCO डीएपी उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी में 140 फीसदी की बढ़ोतरी की है अब किसानों को 500 रुपये प्रति बोरी की जगह डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को डीएपी उर्वरक की एक बोरी के लिए 2400 रुपये की जगह 1,200 रुपये देने होंगे। यूरिया के बाद, Di-अमोनियम फॉस्फेट देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक है ।(DAP Khad Price)