थाना क्षेत्र के गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जगदलपुर शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए, बस ड्राइवरों से बात की गई और साइबर सेल के तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गुम इंसान पदमल्या तिवारी को उसकी बड़ी बहन वैदेही पांडे निवासी नयामुंडा जगदलपुर के घर से बरामद कर लिया गया




थाना क्षेत्र के गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जगदलपुर शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए, बस ड्राइवरों से बात की गई और साइबर सेल के तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गुम इंसान पदमल्या तिवारी को उसकी बड़ी बहन वैदेही पांडे निवासी नयामुंडा जगदलपुर के घर से बरामद कर लिया गया
जगदलपुर। दिनांक 16 अप्रैल 2023 को ग्राम मटनार की रहने वाली शालिनी तिवारी थाना करपावंड में उपस्थित आकर मौखिक सूचना दिया कि उसकी मां पदमल्या तिवारी उम्र लगभग 40 साल दिनांक 14 अप्रैल 2023 को पानी के विवाद के बाद 112 वाहन के माध्यम से करपावंड थाना गई थी जो रात में ग्राम करपावंड के कालीचरण के घर रुकी थी। अगले दिन सुबह वह गांव के ही कांता के घर गई थी जहां से वह वापस घर नहीं पहुंची है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना करपावंड के गुम इंसान क्रमांक 03/23 के गुम इंसान पदमल्या तिवारी की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर ग्रामीणों का बयान लिया गया। थाना क्षेत्र के गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जगदलपुर शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए, बस ड्राइवरों से बात की गई और साइबर सेल के तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गुम इंसान पदमल्या तिवारी को उसकी बड़ी बहन वैदेही पांडे निवासी नयामुंडा जगदलपुर के घर से बरामद कर लिया गया।
मामले की रिपोर्टकर्ता गुम इंसान की बेटी से मामले में सहयोग की अपेक्षा के साथ पूछताछ की गई जो हर बात को घुमा फिरा कर और उलझाने की दृष्टि से बताने लगी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछे जाने पर भी उसके द्वारा मामले में किसी तरह से भी सहयोग नहीं किया जा रहा थी इस कारण से गुम इंसान को ढूंढने में दिक्कतें पेश आ रही थी लेकिन बस्तर पुलिस ने लगातार मेहनत करते हुए तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए गुम इंसान को नयामुंडा जगदलपुर उसकी बड़ी बहन के घर से बरामद करने में सफलता प्राप्त की।