Bharti Singh: भारती सिंह के बेटे की पहली अनदेखी तस्वीर आई दुनिया के सामने, लेकिन सुनने पड़ रहे है फिर भी लोगों के ताने ये है वजह...

Bharti Singh: The first unseen picture of Bharti Singh's son came in front of the world, but still people have to listen, this is the reason... Bharti Singh: भारती सिंह के बेटे की पहली अनदेखी तस्वीर आई दुनिया के सामने, लेकिन सुनने पड़ रहे है फिर भी लोगों के ताने ये है वजह...

Bharti Singh: भारती सिंह के बेटे की पहली अनदेखी तस्वीर आई दुनिया के सामने, लेकिन सुनने पड़ रहे है फिर भी लोगों के ताने ये है वजह...
Bharti Singh: भारती सिंह के बेटे की पहली अनदेखी तस्वीर आई दुनिया के सामने, लेकिन सुनने पड़ रहे है फिर भी लोगों के ताने ये है वजह...

Bharti Singh Viral News :

 

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अक्सर सोशल मीडिया पर कई चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया माता-पिता बने हैं। माता-पिता बनने के बाद, वह अपने बच्चे के साथ माता-पिता का सुख प्राप्त करता है। हालांकि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया लंबे समय से अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से छुपा रहे हैं। हाल ही में, हालांकि, उन्होंने गोलोव की पेंटिंग पर से पर्दा हटा दिया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे की एक तस्वीर अपने फैन्स के साथ शेयर की। लेकिन फिर भारती सिंह ने हाल ही में अपनी कहानी में अपने बेटे गोला की एक तस्वीर जोड़ी। (Bharti Singh)

Bharti Singh: भारती ने बना दिया अपने बेटे को जोकर,भड़के फैन्स भारती को खूब सुनाई खरी-खोटी,जानिए पूरी बात

भारती ने बना दिया अपने बेटे को जोकर,भड़के फैन्स भारती को खूब सुनाई खरी-खोटी,जानिए पूरी बात

जोकर लुक में गोला उर्फ ​​लक्ष्य

भारती ने बेटे को बनाया जोकर, भड़के फैंस ने कहा- बहुत कुछ कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर अपने बेटे और पति हर्ष लिंबाचिया के साथ चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में भारती सिंह ने अपने बेटे की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की। उस दृष्टि से देखा जाता है कि गोला उर्फ ​​लक्ष्य एक जोकर के रूप में दिखाई दे रहा है। इस कहानी के बैकग्राउंड में जीना यहां मरना यहां गाना भी बजाया जाता है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो सूट में भारती सिंह ने अपने बेटे के लिए जो जोकर लुक बनाया था, वह फिल्टर्स का इस्तेमाल करके बनाया गया था। लेकिन गोला का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गोला इस लुक में बेहद क्यूट लग रही हैं वहीं भारती सिंह ने गोला की ये कहानी शेयर की और इस पर तीन हार्ट इमोजी और तीन अदृश्य आंखें भी लगाईं. (Bharti Singh)

भारती सिंह ने अपने बेटे की पहली तस्वीर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की

भारती ने बेटे को बनाया जोकर, भड़के फैंस ने कहा- बहुत कुछ गोला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उस तस्वीर के अलावा हम आपको बता दें कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया हाल ही में 2017 में शादी के बाद 3 अप्रैल 2022 को माता-पिता बने थे। जब वह माता-पिता बने तो उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी साझा की। हालांकि उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर अपने फैंस से छुपाई थी। लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए भारती सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘मिलिए हमारे बेटे लक्ष्य से, साथ में उन्होंने तीन इमोजी भी जोड़े, बाद में गणपति बप्पा मोरिया ने लिखा, आगे हाथ जोड़कर इमोजी, उनके बेटे की तस्वीर को फैन्स के साथ शेयर किया. (Bharti Singh)