7 Tremendous Korean Web Series : OTT पर साइकोलॉजिकल थ्रिलर और crime से भरपूर है ये 7 कोरियन ड्रामा, यहाँ देखें लिस्ट...

7 Tremendous Korean Web Series: These 7 Korean dramas on OTT are full of psychological thriller and crime, see the list here... 7 Tremendous Korean Web Series : OTT पर साइकोलॉजिकल थ्रिलर और crime से भरपूर है ये 7 कोरियन ड्रामा, यहाँ देखें लिस्ट...

7 Tremendous Korean Web Series : OTT पर साइकोलॉजिकल थ्रिलर और crime से भरपूर है ये 7 कोरियन ड्रामा, यहाँ देखें लिस्ट...
7 Tremendous Korean Web Series : OTT पर साइकोलॉजिकल थ्रिलर और crime से भरपूर है ये 7 कोरियन ड्रामा, यहाँ देखें लिस्ट...

7 Tremendous Korean Web Series:


नया भारत डेस्क : अगर आप भी कोरियन वेब सीरीज के फैन हैं और साइकोलॉजिकल थ्रिलर आपको पसंद है, तो हम आपको उन 7 कोरियन साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिनका अगर आपने पहला एपिसोड देख लिया तो इसे पूरा किए बिना नहीं रह पाएंगे. (7 Tremendous Korean Web Series)

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों वेब सीरीज की भरमार है. एक्शन, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, सब उपलब्ध है. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसी कोरियन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जो दर्शकों के बीच खूब मशहूर हैं और पसंद की जा रही हैं. ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज इतनी जबरदस्त हैं कि, अगर आपने इनका एक एपिसोड देख लिया तो इसे खत्म किए बिना नहीं रह पाएंगे. (7 Tremendous Korean Web Series)

All Of Us Are Dead: ये साइकोलॉजिकल हॉरर जोंबी थ्रिलर सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. जैसे ही यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई, लाखों लोगों ने इसे कुछ ही घंटों में निपटा दिया. वेब सीरीज की कहानी एक हाई स्कूल कैंपस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अब जोंबीज का अड्डा बन चुका है. इस सीरीज को देखने के बाद आप स्क्विड गेम को भी भूल जाएंगे. (7 Tremendous Korean Web Series)

The Silent Sea: ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इसकी कहानी कुछ अंतरिक्ष यात्रियों के इर्द-गिर्द घूमती है. ये एक शानदार साइंस फाई के ड्रामा है, जो 2075 की पृष्ठभूमि पर आधारित है और अनिश्चित भविष्य के इर्द-गिर्द घूमती है. (7 Tremendous Korean Web Series)

Tunnel: ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर उपबल्ध है. इसकी कहानी एक ऐसे डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीरियल किलर की तलाश में 30 साल आगे भविष्य में पहुंच जाता है. (7 Tremendous Korean Web Series)

Hellbound: इस वेब सीरीज को दुनियाभर में अलग-अलग तरह के रिव्यू मिले. Hellbound, जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इसकी कहानी कुछ हद तक नर्क से जुड़ी हो सकती है. ये एक डिजिटल कॉमिक पर बेस्ड सीरीज है, जो काफी पहले लिखी गई थी. Hellbound में कोरिया का एक शहर है, जिसमें 2027 से 2030 का समय चल रहा है. सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है कि जिन्होंने भी पाप किए होते हैं, उनके सामने एक आत्मा आती है और ऐलान करके जाती है कि उनकी मौत कब और कैसे होनी है. (7 Tremendous Korean Web Series)

Hell Is Other People: इस सीरीज की कहानी एक बेहतरीन फिक्शन राइटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छात्रावास में लगातार घट रही रहस्यमय घटनाओं से परेशान है. आप ये सीरीज प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. (7 Tremendous Korean Web Series)

Flower Of Evil: वेब सीरीज एक शख्स और उसकी डिटेक्टिव पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. ये शख्स अपनी डिटेक्टिव पत्नी से अपने काले रहस्य तब तक छुपाता है जब तक कि वह हत्याओं की एक सीरीज की जांच शुरू नहीं कर देती. सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (7 Tremendous Korean Web Series)

The Glory: ये एक पॉपुलर के ड्रामा है, जो एक ऐसी औरत की कहानी है जो अपने साथ हुई बुली से काफी परेशान रहती है और अपने स्कूल के क्लासमेट्स से बदला लेती है. ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (7 Tremendous Korean Web Series)