Vijay Varma - Tamanna Bhatia : 'तमन्ना भाटिया को डेट करना शुरू किया, तो इनके दिमाग खराब हो गए...', Vijay Varma ने पैपराजी पर जताई अपनी नाराजगी...

Vijay Varma - Tamanna Bhatia: 'When I started dating Tamanna Bhatia, I lost my mind...', Vijay Varma expressed his displeasure on the paparazzi... Vijay Varma - Tamanna Bhatia : 'तमन्ना भाटिया को डेट करना शुरू किया, तो इनके दिमाग खराब हो गए...', Vijay Varma ने पैपराजी पर जताई अपनी नाराजगी...

Vijay Varma - Tamanna Bhatia : 'तमन्ना भाटिया को डेट करना शुरू किया, तो इनके दिमाग खराब हो गए...', Vijay Varma ने पैपराजी पर जताई अपनी नाराजगी...
Vijay Varma - Tamanna Bhatia : 'तमन्ना भाटिया को डेट करना शुरू किया, तो इनके दिमाग खराब हो गए...', Vijay Varma ने पैपराजी पर जताई अपनी नाराजगी...

Vijay Varma - Tamanna Bhatia :

 

नया भारत डेस्क : एक्टर विजय वर्मा इन दिनों एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ अपनी डेटिंग को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. पैपराजी विजय के पीछे हर जगह पहुंच जाती है, उन्हेंने इस पैपराजी कल्चर पर बात की है. विजय वर्मा (Vijay Varma) ने कहा है कि जब तक वो तमन्ना को डेट नहीं कर रहे थे तब तक वो पैपराजियों को अच्छे से हैंडल कर लेते थे लेकिन उसके बाद ये सब बिगड़ गया. पैपराजियों के दिमाग खराब हो गए. (Vijay Varma - Tamanna Bhatia)

एक मीडिया कॉन्क्लेव में विजय (Vijay Varma) ने कहा, मैं पहले इन्हें अच्छे से डेट कर रहा था लेकिन ये पैपराजी तब मेरे पीछे ज्यादा पड़ने लगे जब मैं तमन्ना भाटिया को डेट करना शुरू किया. उसके बाद इन लोगों के दिमाग खराब हो गए. मं इसे कंट्रोल नहीं कर सकता. कई बार तो ऐसा हुआ कि वो मेरे घर के दरवाजे तक चले आये. पहले कभी कोई मेरी बिल्डिंग तक नहीं आया था, लेकिन जब ऐसा हुआ तो मैंने उनसे कह दिया कि मेरी पर्सनल स्पेस में मत घुसो. (Vijay Varma - Tamanna Bhatia)

एक्टर ने आगे कहा कि इस लाइन को क्रॉस मत करो. किसी को नहीं पता चलना चाहिए कि मैं अँधेरी में रहता हूं. अपने दोस्तों को मत बताना कि मेरा घर कहां है और मेरे घर के बाहर मत खड़े रहना. मुझे पैपराजियों से बात करना पसंद है लेकिन वो मेरे दोस्त नहीं है. वो पर्सनल सवाल नहीं पूछ सकते हैं. वो जर्नलिस्ट नहीं हैं और यहां तक कि कोई बिना मेरी इजाजत के मुझसे पर्सनल सवाल पूछ सकता है. (Vijay Varma - Tamanna Bhatia)

बता दें कि इसी साल तमन्ना ने एक इंटरव्यू में विजय (Vijay Varma) को डेट करने की बात कबूल ली थी. सबसे पहले दोनों की न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें दोनों किस करते नजर आ रहे थे. दोनों को नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज 2 में भी साथ काम करते देखा गया था. (Vijay Varma - Tamanna Bhatia)