CG - पुष्पवाटिका में मिली युवक की लाश, झाड़ियों के पीछे छुपाया था शव, मॉरनिंग वॉक करने गए लोगों ने दी पुलिस को सुचना, मचा हड़कंप.....
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लाश को झाड़ियों से छिपाने की कोशिश की गई है।




अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लाश को झाड़ियों से छिपाने की कोशिश की गई है। पुष्पवाटिका में मॉरनिंग वॉक के दौरान लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र के पुष्प वाटिका में झाड़ियों के पीछे एक युवक की लाश मिली है। मॉरनिंग वॉक पर गए लोगों ने लाश को देखा। शव की पहचान रजपुरी निवासी रामनारायण के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।