CG SBI असिस्टेंट मैनेजर नदी में डूबा : नदी में नहाने गए असिस्टेंट मैनेजर डूबा,3 महीने पहले हुई थी शादी, अगहन सोमवार नहाने गया था नदी,तलाश जारी….

बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को नदी में नहाना काफी महंगा पड़ गया, बताया जा रहा है कि नदी की गहराई में उतरकर नहाने के कारण वह डूब गया। CG SBI assistant manager drowned in the river: Assistant manager who went to bathe in the river drowned

CG SBI असिस्टेंट मैनेजर नदी में डूबा : नदी में नहाने गए असिस्टेंट मैनेजर डूबा,3 महीने पहले हुई थी शादी, अगहन सोमवार नहाने गया था नदी,तलाश जारी….
CG SBI असिस्टेंट मैनेजर नदी में डूबा : नदी में नहाने गए असिस्टेंट मैनेजर डूबा,3 महीने पहले हुई थी शादी, अगहन सोमवार नहाने गया था नदी,तलाश जारी….

CG SBI assistant manager drowned in the river: Assistant manager who went to bathe in the river drowned

डेस्क : बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को नदी में नहाना काफी महंगा पड़ गया, बताया जा रहा है कि नदी की गहराई में उतरकर नहाने के कारण वह डूब गया। हालांकि अभी तक उसकी लाश नहीं मिली है। गोताखोरों के द्वारा उसकी तलाश नदी में की जा रही है। पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। 

 

बस्तर के कोंटा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ तिरुपति राव  सोमवार की सुबह नदीम स्नान कर पूजा करने वाले थे। बताया जाता है की वे स्नान के दौरान नदी के गहराई क्षेत्र की तरफ चले गए जिससे वे खुद को संभाल नहीं पाए और वे डूब गए। उनके तलाश के लिए पुलिस गोताखोरों की मदद ले रही है लेकिन अबतक उनका पता नहीं चला है। जिस समय वे स्नान कर रहे थे वहां और कई लोग मौजूद थे। 

 

तिरुपति राव  पिछले दो साल से कोंटा के भारतीय स्टेट बैंक में कैशियर के रूप में काम कर रहे थे। वे धार्मिक प्रकृति के थे। इस सालअगस्त महीने में ही उनकी शादी हुई थी।गांव के लोग भी नाव के सहारे इनकी खोज में जुटे हुए हैं।