CG News : छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर…इस जिले में हीरा मिलने पुष्टि, डायरेक्टर ऑफ डीजीएम और जीएसआई ने किया था सर्वे…पढ़िए किन-किन जिलों में खनिज मिलने की हुईं पुष्टि…

CG News : Good news for Chhattisgarh… Confirmation of getting diamond in this district, Director of DGM and GSI did the survey

CG News : छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर…इस जिले में हीरा मिलने पुष्टि, डायरेक्टर ऑफ डीजीएम और जीएसआई ने किया था सर्वे…पढ़िए किन-किन जिलों में खनिज मिलने की हुईं पुष्टि…
CG News : छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर…इस जिले में हीरा मिलने पुष्टि, डायरेक्टर ऑफ डीजीएम और जीएसआई ने किया था सर्वे…पढ़िए किन-किन जिलों में खनिज मिलने की हुईं पुष्टि…

CG News : Good news for Chhattisgarh… Confirmation of getting diamond in this district, Director of DGM and GSI did the survey

 

Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ शासन के एक तथा राष्ट्रीय स्तर के तीन संस्थानों की पिछले चार-पांच साल में प्रदेश में किए गए 200 से ज्यादा सर्वे की रिपोर्ट आ गई है। इन सर्वे में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह हीरा, सोना, लीथियम और टिन समेत 10 से अधिक धातुओं के बड़े भंडार मिलने की पुष्टि हुई है। कीमती तथा उपयोगी खनिज के अलग-अलग जिलों में 108 ब्लॉक (स्थान) चिन्हित किए गए हैं। जिसकी सरकारी तौर पर पुष्टि की गई।

 

इस पड़ताल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हीरे के पुराने चिन्हित क्षेत्र गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जशपुर और जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगह हीरे की मौजूदगी प्रमाणित हुई है। डायरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड मांइनिंग छत्तीसगढ़ (डीजीएम) और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने यह सर्वे किया था।

 

इन जिलों में मिले सोने और हीरे के भंडार

छत्तीसगढ़ में हीरों का पुराना चिन्हित क्षेत्र गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जशपुर और जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगहों पर हीरे की मौजूदगी साबित हुई है. इसके साथ ही महासमुंद और जशपुर के अलावा कांकेर में सोने के छोटे-बड़े भंडार मिले हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर

राज्य में इतनी मात्रा में खनिजों और धातुओं की उपलब्धता छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है। इससे आने वाले समय में राज्य में राजस्व में इजाफा होगा। इससे राज्य के विकास को पंख लगेंगे। इस तरह राज्य की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा।

सुकमा में मिले लिथियम के नए भंडार

कांकेर में महासमुंद और जशपुर के अलावा सोने के बड़े और छोटे भंडार भी मिले हैं। सुकमा में लिथियम के भंडार की पुष्टि हुई है। इससे सरकार को नई उम्मीद मिली है, क्योंकि फिलहाल मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरी में लिथियम का इस्तेमाल हो रहा है। आने वाले समय में राज्य को इसका काफी फायदा मिल सकता है.

जल्द शुरू होगा खनन

प्रदेश के 53 विकासखंडों में खनन के टेंडर या तो जारी हो चुके हैं या चालू वित्त वर्ष में ही होने वाले हैं. इनमें से 10 विकासखंडों के लिए भी टेंडर आमंत्रित करने का नोटिस जारी किया गया है. निदेशक भूविज्ञान एवं खनन छत्तीसगढ़ एवं भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार 108 स्थानों में से कई स्थानों पर खनन जल्द शुरू होगा, क्योंकि इनमें से 10 में निविदा आमंत्रण नोटिस (एनआईटी) जारी किया जा चुका है।

इन संगठनों ने किया सर्वे

निदेशक भूविज्ञान और खनन छत्तीसगढ़ (DGM) / निदेशक भूविज्ञान और खनन छत्तीसगढ़ (DGM)

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) / भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई)

मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी (एमईसीएल) / मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी (एमईसीएल)

नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (NMET) / नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (NMET)