CG- कट्टे से फायर कर लूट: होटल के सामने बदमाशों ने युवती को मारी गोली.... लड़की को गोली मारकर छीना iPhone 12.... दो आरोपी गिरफ्तार.... सुनसान सड़क पर लोगों को लूटते भी थे.... ऐसे पकड़े गए बदमाश......

Two accused arrested for committing theft including robbing by firing from katta, Chhattisgarh crime news रायपुर। कट्टा से फायर कर लूट करने सहित चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना तेलीबांधा क्षेत्रान्तर्गत बी डब्ल्यू केन्यान होटल के बगल एफ आई टी बी कैफे के पास दिनांक 11.05.2022 को चोरी की एवं दिनांक 12.05.2022 को लूट की घटनाओं को अंजाम दिये थे। लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपियों द्वारा कट्टा से फायर करने के साथ ही चाकू का भी उपयोग किया गया था।आरोपी जतिन तलरेजा पूर्व में भी वाहन चोरी एवं प्रतिबंधात्मक की धाराओं के तहत जेल निरूद्ध रह चुका है। दोनो आरोपी अपराधी एवं नशीले प्रवृत्ति के है।

CG- कट्टे से फायर कर लूट: होटल के सामने बदमाशों ने युवती को मारी गोली.... लड़की को गोली मारकर छीना iPhone 12.... दो आरोपी गिरफ्तार.... सुनसान सड़क पर लोगों को लूटते भी थे.... ऐसे पकड़े गए बदमाश......
CG- कट्टे से फायर कर लूट: होटल के सामने बदमाशों ने युवती को मारी गोली.... लड़की को गोली मारकर छीना iPhone 12.... दो आरोपी गिरफ्तार.... सुनसान सड़क पर लोगों को लूटते भी थे.... ऐसे पकड़े गए बदमाश......

Two accused arrested for committing theft including robbing by firing from katta, Chhattisgarh crime news

 

रायपुर। कट्टा से फायर कर लूट करने सहित चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना तेलीबांधा क्षेत्रान्तर्गत बी डब्ल्यू केन्यान होटल के बगल एफ आई टी बी कैफे के पास दिनांक 11.05.2022 को चोरी की एवं दिनांक 12.05.2022 को लूट की घटनाओं को अंजाम दिये थे। लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपियों द्वारा कट्टा से फायर करने के साथ ही चाकू का भी उपयोग किया गया था।आरोपी जतिन तलरेजा पूर्व में भी वाहन चोरी एवं प्रतिबंधात्मक की धाराओं के तहत जेल निरूद्ध रह चुका है। दोनो आरोपी अपराधी एवं नशीले प्रवृत्ति के है।

 

 

आरोपियों द्वारा कट्टा एवं कारतूस को क्रय कर मध्यप्रदेश के दतिया जिले से लाया गया है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने में एन्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट टीम की अहम् भूमिका रही। आरोपियों के कब्जे से लूट/चोरी की 02 नग मोबाईल फोन किया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 कट्टा, 04 नग खाली कारतूस, 01 नग दो पहिया वाहन एवं 01 नग धारदार चाकू जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 332/2022 धारा 394, 397, 34 भादवि. एवं 25,27 आर्म्स एक्ट तथा अपराध क्रमांक 330/2022 धारा 379, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

 

12वीं की छात्रा अपनी सहेली के साथ एक्टीवा ब्राउन रंग में होटल काफी लेने गये थे। वहां से काफी लेकर FITB कैफे की ओर जा रहे थे। जैसे ही रात्रि करीब 09.30 बजे VW केन्यान होटल के बगल थ्प्ज्ट कैफे जाने वाली गली मे पहुंचे थे कि गेट के पास दो लडके खडे थे जिसको देखकर युवती अपने एक्टीवा को पीछे मोड़ने लगी। वह पीछे बैठी थी। उतने में दो लडके दौड कर आये और प्रार्थिया को पीछे से बाल एवं कपडा पकडकर खींच दिये। जिससे दोनो गाडी सहित गिर गये। उसमें से एक लडका पिस्टल जैसा गन को प्रार्थिया के सिर में टिका दिया और बोला कि जो भी सामान आपके पास है सब निकाल कर दे दो।

प्रार्थिया डर गई और अपने जींस पैंट मे रखा अपना आई फोन 12 को तथा एयर पांउच जिसमें एक कान का एयर फोन था जिसको निकाल कर दे दी। उतने में उसकी सहेली वहां से होटल तरफ भाग गई। दोनो लडके प्रार्थिया के एक्टीवा की डिक्की खोलने बोले तब वह डिक्की खोलकर दिखाई कुछ नही था। एक्टीवा के सामने रखा जूता का बैग को ले लिए जो लडका गन नही पकडा था। वह एक्टीवा स्टार्ट किया। तभी गन पकडे लडके प्रार्थिया के सिर मे गन टिकाये मारने वाला था। तो दुसरा लडका सिंधी भाषा में न मारेस छडेय बोला। तब भी गन रखा लडका मारूंगा बोलकर और सामान मांगने लगा। उतने मे उसकी सहेली होटल तरफ से पुलिस पुलिस बोलकर चिल्लाई तो गन रखा लडका प्रार्थिया को धक्का दिया और एक्टीवा के पीछे बैठकर उसके उपर गोली चला दिया। 

 

जिससे उसके बांये हाथ, बांह एवं दाहिना हाथ की छोटी उंगली में गोली लगने से चोट आई है। जिस पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 332/2022 धारा 394, 397, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्व किया गया। कट्टा से फायर कर लूट करने की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए दिशा निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन विरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट गिरीश तिवारी तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। 

 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थिया एवं उसकी सहेली से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के हुलिये व उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहन के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। ए.सी.सी.यू की टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण किया गया।  

सी.सी.टी.व्ही फूटेज के अवलोकन के दौरान अज्ञात आरोपियों के द्वारा उपयोग किये गये दो पहिया वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। टीम के सदस्यों द्वारा दो पहिया वाहन के संबंध में पतासाजी करते हुए वाहन स्वामी की पहचान महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर निवासी जतिन तलरेजा के रूप में की गई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जतिन तलरेजा की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा जतिन तलरेजा से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता न होना बताकर बार-बार अपना बयान बदलकर टीम को लगातार गुमराह कर रहा था। 

 

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ए.सी.सी.यू की टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी जतिन तलरेजा द्वारा अपने साथी अनिल पोपतानी के साथ मिलकर कट्टा से फायर कर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अनिल पोपतानी को भी पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दिनांक 11.05.2022 को थाना तेलीबांधा क्षेत्र के इसी घटना स्थल पर ही प्रार्थी आर्यन अग्रवाल से मोबाईल फोन नगदी 1000 रूपये एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज को चोरी करना बताया गया है। 

 

इस प्रकरण में भी आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 330/2022 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्व है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी की 2 नग मोबाईल फोन नगदी तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग कट्टा 04 नग खाली कारतूस 01 नग धारदार चाकू एवं 01 नग दो पहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी जतिन तलरेजा पूर्व में भी वाहन चोरी के दो प्रकरण थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं एक प्रकरण थाना कोतवाली सहित थाना पंडरी से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल निरूद्ध रह चुका है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा कट्टा एवं कारतूस को मध्यप्रदेश के कटनी से लाना बताया गया है।