बेखौफ चोरों ने परसोडी में किराना दुकान को बनाया टारगेट नगदी सहित कीमती सामान ले उड़े पढ़े पूरी खबर

बेखौफ चोरों ने परसोडी में किराना दुकान को बनाया टारगेट नगदी सहित कीमती सामान ले उड़े पढ़े पूरी खबर
बेखौफ चोरों ने परसोडी में किराना दुकान को बनाया टारगेट नगदी सहित कीमती सामान ले उड़े पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोडी में मंगलवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान पर धावा बोल दिया जहां से नगदी सहित कुछ कीमती सामान चोरी कर ले गए चोर दरअसल बीती मंगलवार की रात को परसोडी स्कूल के सामने पप्पू पैकरा पिता संतोष पैकरा के किराना दुकान ठेला से चोरों ने नगदी सहित कुछ कीमती सामानों को चोरी कर लिया घर वाले जब सुबह उठे तो देखा तो दुकान का दरवाजा टूटा हुआ मिला अंदर घुसे तो गल्ला में रखे नगदी और कुछ कीमती सामान चोरी हो चुके थे क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना होना चिंता का विषय है चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि यह बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं चोरी की घटनाएं ग्रामीणों के लिए भी बड़ी समस्या बनी हुई है आखिर यह कब आएंगे गिरफ्त में और कब ग्रामीणों को इन चोरों से मुक्ति मिलेगी देखने वाली बात होगी