दृष्टि कंप्यूटर एकेडमी लखनपुर मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम।

दृष्टि कंप्यूटर एकेडमी लखनपुर मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम।

 

लखनपुर सितेश सिरदार:–प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दृष्टि कंप्यूटर एकेडमी लखनपुर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विद्या की देवी मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन, डांस प्रतियोगिता, सलाद प्रतियोगिता, आदि कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सभी छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया था एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और सत्र 2020-21 जिन छात्रों ने DCA,PGDCA की परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया था उनको सम्मानित किया गया अंबिका महंत ने 83 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रही कु. रिया ने82 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रही81 प्रतिशत अंक अर्जित कर दिलराम तृतीय स्थान पर रहे सभी छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया इस बीच , सत्यम सर, राहुल सर, दुर्गा साहू जी, मुमताज खान जी गीतिका जी, एवं सेंटर के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।।