आड़ावाल एवं नकटीसेमरा ग्राम पंचायत के समस्याओं को लेकर मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस "जे" ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन




आड़ावाल एवं नकटीसेमरा ग्राम पंचायत के समस्याओं को लेकर मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस "जे" ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस को अपनी लड़ाई में मिली एक और जीत नकटीसेमरा के गोदामपारा जर्जर-जर्जर सड़क के लिए नये सड़क की स्वीकृति का आदेश
जगदलपुर। बस्तर के विकास को लेकर जमीनी स्तर पर निरंतर सक्रिय बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेश जे जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में आड़ावाल एवं नकटीसेमरा ग्राम पंचायत के विभिन्न पारा मोहला के समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जगदलपुर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया है । उक्त जानकारी मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेता दय अजय बघेल,भरत कश्यप ने दी ।
विदित हो कि बस्तर के सर्वांगीण विकास को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेश जिलाध्यक्ष नवनीत चांद बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय है जो निरंतर जनता के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत जगदलपुर के सभी वार्डों के बाद बस्तर के गांव -गांव में जन चौपाल भी लगाया जा रहा है जिसमें लगातार बस्तर के ग्रामीण आदिवासियों की उपस्थिति भी बढ़ती जा रही है अपने इसी प्रयास और पहल को लेकर आड़ावाल एवं नकटी सेमरा के विभिन्न पारा मोहल्ला के समस्याओं को लेकर उन्होंने वहां के ग्राम वासियों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मुलाकात की और उनके सामने समस्याओं को रखा और इससे संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है।इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बस्तर के विकास एवं हित हेतु सदैव प्रस्तुत रहेंगें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व राज्य सरकार के विभागीय अधिकारियों द्वारा जनता के प्रति, अपने कर्त्तव्य को लेकर उदासीन है ।
नवनीत ने कहा कि जनता के लिये सबसे बड़ा उदाहरण है नकटीसेमरा के गोदामपारा तक जर्जर-जर्जर सड़क के लिए लगातार हमारे द्वारा लड़ने पर नये सड़क की स्वकृति का आदेश यह जनता के लिये हमारी लडाई की जीत है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष भरत कश्यप,अजय बघेल,ओम मरकाम, धनसिंग बघेल,विकास चंद्रा, आदि उपस्थित थे !