लखनपुर विकासखंड के ग्राम पथरई में लाइट लगने से गांव वाले हुए खुश अब होगा गांव जगमग।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड क्षेत्रअंतर्गत ग्राम पथरई में जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया लाइट का निराकरण जहां आजादी के बाद से आज तक लाइट नहीं लग पाया था,वहां स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा वादा किया गया था। कि जब तक लाइट नहीं लग जाएगा इस गांव में तब तक मैं नहीं आऊंगा इससे पहले भी टी एस बाबा के पहल से ही सौर ऊर्जा लाइट लगाया गया था। तब जाकर आज लाइट का हल हो पाया, प्रदेश कांग्रेस सदस्य व विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य के द्वारा खंभा गाड़ने के स्थान पर व देवस्थान में नारियल फोड़ अगरबत्ती जलाकर भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों से और भी समस्याओं के बारे में जायजा लिया गया । इस बीच नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जयसवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि इरशाद पप्पू खान, जेई शादाब अहमद अधिकारी तथा विद्युत विभाग के स्टाफ मौजूद रहे। गांव के ग्रामीणों के चेहरे में खुशी देखने को मिला जिससे गांव वाले को अब लाइट की समस्या से निजात मिलेगा।