पोरदेम- रूबीमेटा पहाड़ी के बीच पुलिस - नक्सली मुठभेड़.एक ईनामी नक्सली गिरफ्तार , टिफिन बम सहित विस्फोटक पदार्थ बरामद

पोरदेम- रूबीमेटा पहाड़ी के बीच पुलिस - नक्सली मुठभेड़.एक ईनामी नक्सली गिरफ्तार , टिफिन बम सहित विस्फोटक पदार्थ बरामद

 *थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पोरदेम- रूबीमेटा पहाड़ी के बीच पुलिस - नक्सली मुठभेड़ ।*

 

 *मुठभेड़ पश्चात सचिंग करने पर 01 लाख ईनामी नक्सली गिरफ्तार , टिफिन बम सहित विस्फोटक पदार्थ बरामद ।*

 

 *गिरफ्तार नक्सली थाना गादीरास के ग्राम मनकापाल का है निवासी । जिले के थाना गादीरास , फुलबगड़ी व जिला दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र में था सक्रिय ।*

 *जिला पुलिस बल व डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही ।* 

 

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) , श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 01.08.2021 को थाना गादीरास से निरीक्षक रितेश यादव थाना प्रभारी , उनि . शंकर लाल ध्रुव डीआरजी कमांडर एवं उनि . भीमार्जुन तांडी के हमराह जिलाबल डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन व नक्सलियों की धरपकड़ हेतु ग्राम पोरयेम , मनकापाल की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान पुलिस पार्टी पोरदेम - रूबीमेंटा के मध्य जंगल पहाड़ी में पहुंचे थे कि पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिग किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा भी यथास्थान पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया । मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली । बाद घटना स्थल की सचिंग के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति झाड़ी में लुकते - झुपते हुये दिखाई दिया , जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपना नाम मड़कम नंदा उर्फ नरेन्द्र उर्फ गोंचे पिता नंदा उम्र 25 वर्ष साकिन मनकापाल थाना गादीरास जिला सुकमा ( छ.ग. ) का होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया के कमांडर पद पर कार्य करना बताया । गहन पूछताछ में यह बताया गया की पार्टी को नुकसान पंहुचाने की नीयत से 01 नग टिफिन बम , 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , लगभग 100 मीटर इलेक्ट्रिक वायर को छुपा कर रखा है । पुलिस पार्टी द्वारा मड़कम नंदा के निशानदेही पर उक्त सामग्री को बरामद किया गया । पकड़ा गया आरोपी व बरामद सामग्री को थाना लाया गया । घटना के संबंध में थाना गादीरास में अप.क्र . 15/2021 धारा 147 , 148 , 149 , 307 , 120 ( बी ) भारतीय दण्ड विधान , 25 , 27 आर्स एक्ट , 4 , 5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम , 38 , 39 , ( 1 ) / 2 ) विधि विरुद्ध क्रिया - कलाप निवारण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मड़कम नंदा वर्ष 2020 में थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूलेर के जंगल में पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहा । घटना के संबंध में थाना फुलबगड़ी में अप.क्र . 13/2020 धारा 147 , 148 , 149 , 307 भारतीय दण्ड विधान , 25 , 27 आर्स एक्ट , 4 , 5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध है । इन घटनाओं के अतिरिक्त मड़कम नंदा थाना फुलबगड़ी , गादीरास एवं जिला दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल था । उक्त नक्सली आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 01.08.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 02.08.2021 को माननीय विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया ।