गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य आयोजन बेसिक स्कूल मैदान में स्वास्थ्य विभाग के झांकी को मंत्री दयालदास बघेल के हाथो मिला पुरस्कार...

The tableau of the Health Department received the award at the hands of Minister Dayaldas Baghel

गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य आयोजन बेसिक स्कूल मैदान में स्वास्थ्य विभाग के झांकी को मंत्री दयालदास बघेल के हाथो मिला पुरस्कार...
गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य आयोजन बेसिक स्कूल मैदान में स्वास्थ्य विभाग के झांकी को मंत्री दयालदास बघेल के हाथो मिला पुरस्कार...

नया भारत डेस्क : स्वास्थ्य विभाग का आयुष्मान अरोग्य मंदिर की थीम पर बनी झांकी जिसमे एक गर्भवती महिला के गर्भ धारण करने के पहले माह से लेकर उसके आयुषमान कार्ड बनने , 4 बार गर्भवती जांच कराने, सिकल सेल जांच कराने एवम सिकल सेल कार्ड प्रप्ति के बाद सुरक्षित प्रसव हेतु 102 के माध्यम से अस्पताल के प्रसव कक्ष तक  के सुरक्षित जन्म तक कि प्रकिया को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग को झांकी प्रदर्शन हेतु तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।