CG- रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड VIDEO: किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में हुए कैद.... घूस लेना पटवारी को पड़ा भारी.... पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित.... देखें वायरल VIDEO और आदेश.....

Chhattisgarh Patwari suspended with immediate effect, Video Viral जांजगीर-चांपा। पटवारी देवेन्द्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ ने आदेश जारी किया है। पटवारी का किसान से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पटवारी ने किसान से काम के बदले 5000 मांगे। किसान ने वीडियो बनाया। 

CG- रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड VIDEO: किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में हुए कैद.... घूस लेना पटवारी को पड़ा भारी.... पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित.... देखें वायरल VIDEO और आदेश.....
CG- रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड VIDEO: किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में हुए कैद.... घूस लेना पटवारी को पड़ा भारी.... पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित.... देखें वायरल VIDEO और आदेश.....

Chhattisgarh Patwari suspended with immediate effect, Video Viral

 

जांजगीर-चांपा। पटवारी देवेन्द्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ ने आदेश जारी किया है। पटवारी का किसान से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पटवारी ने किसान से काम के बदले 5000 मांगे। किसान ने वीडियो बनाया। (Chhattisgarh Patwari suspended with immediate effect, Video Viral)

 

जारी आदेश में कहा गया है की पटवारी देवेन्द्र साहू प०हन० 23 ग्राम भुईगांव, कोड़ागाट तहसील पामगढ़, जिला जाजगीर चांपा (छ०ग०) का सोशल मीडिया में अवैध रूप से रूपये लेते वीडियो वायरल होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत् देवेन्द्र साहू, पटवारी हल्का न 23. ग्राम-भुईगांव, कोड़ाभाट, तहसील पामगढ़, जिला जांजगीर चांपा (Doगo) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। (Chhattisgarh Patwari suspended with immediate effect, Video Viral)

 

जारी आदेश में कहा गया है की पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पामगढ (काननगो शाखा) जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। हल्का नंबर-23 ग्राम भुईगांव कोड़ाभाट तहसील पामगढ़ में कार्य करने हेतु रविकांत साहू प००० 31 ग्राम बिलारी को आगामी आदेश पर्यंत आदेशित किया जाता है। (Chhattisgarh Patwari suspended with immediate effect, Video Viral)