Magarmach Viral News: मगरमच्छ को मारा हुआ समझकर बैठ गये लोग, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख कलेजा मुंह में आ जायेगा- देखे वीडियो...
Magarmach Viral News: People thought that the crocodile was killed, then something like this happened, the heart will burst after seeing the sight - watch the video... Magarmach Viral News: मगरमच्छ को मारा हुआ समझकर बैठ गये लोग, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख कलेजा मुंह में आ जायेगा- देखे वीडियो...




Magarmach Ka Video:
नया भारत डेस्क : अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो मगरमच्छ से जुड़ा हुआ है. इसमें कुछ लोग जंगल में एक मगरमच्छ को देख ये धारणा बना लेते हैं कि वो मरा हुआ है. सभी के मन में उत्सुकता होती है कि उसकी पीठ पर बैठकर तस्वीरें खींची जाए. ऐसा करने की प्रक्रिया में फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ उसने अच्छे-अच्छों की नींद उड़ा दी. (Magarmach Viral News)
मगरमच्छ को मरा हुआ समझ लिया
इस वीडियो को देख मालूम होता है कि कुछ लोग जंगल घूमने गए हैं. वो जंगली जानवरों को देखने की चाहत में जंगल भ्रमण कर रहे हैं. अचानक से लोगों की नजर झाड़ियों में लेटे मगरमच्छ पर पड़ती है. फिर क्या था लोगों उत्सुकता आ गई. सबने उसे मरा हुआ मान लिया और एक-एक करके उसकी पीठ पर सवार हो गए. देखते ही देखते कई लोग मगरमच्छ पर बैठ गए और एक बंदा तस्वीरें खींचने लगा. सभी इस बात से निश्चिंत थे कि मगरमच्छ तो मरा हुआ है. मगर अगल ही पल मगरमच्छ में हरकत आती है और वो लोगों पर अटैक कर देता है. मालूम होता है कि एक को उसने पकड़ भी लिया. (Magarmach Viral News)
अंत में कर दिया अटैक-