Matches Viral News: माचिस की दो तीलियों को आपस में जलाने पर दिखा ऐसा सुन्दर नज़ारा, देखते ही रह जायेंगे आप...

Matches Viral News: Such a beautiful sight is seen when two matchsticks are lit together, you will be amazed to see... Matches Viral News: माचिस की दो तीलियों को आपस में जलाने पर दिखा ऐसा सुन्दर नज़ारा, देखते ही रह जायेंगे आप...

Matches Viral News: माचिस की दो तीलियों को आपस में जलाने पर दिखा ऐसा सुन्दर नज़ारा, देखते ही रह जायेंगे आप...
Matches Viral News: माचिस की दो तीलियों को आपस में जलाने पर दिखा ऐसा सुन्दर नज़ारा, देखते ही रह जायेंगे आप...

Matches Viral News:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी का चेहरा खिल उठेगा. यह वीडियो माचिस की दो तीलियों से जुड़ा हुआ है. दोनों को साथ में लाकर जला दिया जाता है. फिर फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ उसने सबके होश उड़ा दिया. अंत में ऐसा सीन देखने को मिला जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. अब यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो चला है. (Matches Viral News)

तीलियों को साथ जलाया

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स साइंस वाला दिमाग लगाता है. उसने माचिस की तीलियों से जुड़ा प्रयोग करने के बारे में सोचा था. उसने दो तीलियों को एक साथ खड़ा किया, फिर देखते ही देखते तीसरी तीली से उसमें आग लगा दी. जलते-जलते दोनों तीलियों में ऐसा नजारा देखने को मिला सबका दिल खुश हो गया. दरअसल, तीलियां जलती हुईं आपस में लिपट गईं. ऐसा लग रहा था जैसे दोनों एक दूसरे के प्रेम में खो गई हैं. दूर से देखने पर ऐसा फील होता है जैसे कोई कपल रोमांस में खोया हो. वीडियो में नजारा देखते ही बन रहा है. (Matches Viral News)

यहां देखिए वीडियो को-