CG:साजा महाविद्यालय मे MSC खुलवाने मांग काे लेकर NSUI के छात्राे ने पुनःफिर से महाविद्यालय के प्राचार्य काे साैपा ज्ञापनमांग पुरी नही हाेने पर उग्र आंदाेलन के चेतावनी दिये

CG:साजा महाविद्यालय मे MSC खुलवाने मांग काे लेकर NSUI के छात्राे ने पुनःफिर से महाविद्यालय के प्राचार्य काे साैपा ज्ञापनमांग पुरी नही हाेने पर उग्र आंदाेलन के चेतावनी दिये
CG:साजा महाविद्यालय मे MSC खुलवाने मांग काे लेकर NSUI के छात्राे ने पुनःफिर से महाविद्यालय के प्राचार्य काे साैपा ज्ञापनमांग पुरी नही हाेने पर उग्र आंदाेलन के चेतावनी दिये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:एन. एस. यू. आई. साजा ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .आई. पी. दिनकर को ज्ञापन सौप कर  एमएससी और भूगोल में एम ए की  प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही प्रारम्भ करने का आग्रह किया  ज्ञात हो कि साजा महाविद्यालय में एमएससी और भूगोल की कक्षा प्रारंभ होने का आदेश आ गया है परंतु अभी तक  प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ नही हुई है । प्राचार्य ने कहा कि प्रवेश लेने में अभी कुछ दिक्कत है जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा और 15 दिन के अंदर प्रवेश प्रारंभ कर दिया जाएगा ,साथ ही बी .कॉम. तृतीय वर्ष, बी .कॉम. द्वितीय वर्ष और बीएससी तृतीय वर्ष के प्रवेश प्रारंभ करने की बात कही गयी , जिस पर प्राचार्य ने कहा कि अगले सप्ताह से इन कक्षाओं के प्रवेश लिया जाएगा
इस अवसर पर  एन. एस. यू. आई. के जिला उपाध्यक्ष लिकेश साहू , विधानसभा अध्यक्ष दिनेश साहू , महाविद्यालय अध्यक्ष योगेश वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष जीवेश वर्मा, उपाध्यक्ष युगल किशोर, आत्मा जोशी , सत्यम , टिकेन्द्र सोनकर,मोहित, गौकरण,युवराज रात्रे, सोनू रात्रे आदि छात्र उपस्थित रहे