मदर्स डे के मौके बाफना लाईफ स्टाईल की अनूठी पहल...




मदर्स डे के मौके बाफना लाईफ स्टाईल की अनूठी पहल...
मदर्स डे के मौके पर आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम।
जगदलपुर :- जगदलपुर शहर के मेन रोड स्थित मशहूर प्रतिष्ठान बाफना लाईफ स्टाईल द्वारा मदर्स डे सेलिब्रेशन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माताओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या में माताएं शामिल हुई। बता दें कि, जगदलपुर शहर में मदर्स डे के अवसर पर किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित किया गया इस प्रकार का पहला कार्यक्रम है।
कार्यक्रम में बाफना लाईफ स्टाईल के संचालक सुरेश बाफना एवं सर्वेश बाफना ने कहा कि, मां की दुआ हमारी जिंदगी बना देती है। एक मां ही है जो हर सुख-दुःख, अच्छे-बुरे, कामयाबी-नाकामयाबी में सहसा ही याद आ जाती है। ऐसे में मां के लिए साल के 365 दिन भी न्योछावर कर दिए जाए तो भी कम है। लेकिन साल में एक दिन तो हम अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। जिसके तहत् ही आज हमारे प्रतिष्ठान बाफना लाईफ स्टाईल ने यह छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया है।
बाफना लाईफ स्टाईल के इस कार्यक्रम में हाउज़ी, एनिमल साउंड, फैशन का जलवा रैंप वॉक जैसे और भी अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई। एवं प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम के आयोजक शिप्रा बाफना एवं शिपिका बाफना रहे।
मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेविका एवं महिला ओसवाल जैन समाज की अध्यक्ष मंजू लुंकड, पारस बाफना, दीपा अग्रवाल एवं विशेष अतिथि श्रीमती सोनी देवी बाफना मौजूद रही। साथ ही प्रतिष्ठान की ओर से 14, 15 एवं 16 मई तक प्रत्येक खरीदी पर ग्राहकों के लिए स्क्रैच एंड विन ऑफर की शुरूआत की गई।
गौरतलब है कि, कार्यक्रम के पहले दिन ही दंतेवाड़ा, सुकमा, बैलाडीला,गीदम एवं उड़ीसा के मलकानगिरी, कोटपाड़, नवरंगपुर जैसे शहरों से बड़ी संख्या में ग्राहकों ने इस ऑफर का लाभ लिया।