CG:बेमेतरा जिले के हसदा से दुर्गेश वर्मा बने छत्तीसगढ़ के प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक एवं कार्यसमिति सदस्य...दिल्ली में संपन्न हुवा ABVP की 69 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन

CG:बेमेतरा जिले के हसदा से दुर्गेश वर्मा बने छत्तीसगढ़ के प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक एवं कार्यसमिति सदस्य...दिल्ली में संपन्न हुवा ABVP की 69 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन
CG:बेमेतरा जिले के हसदा से दुर्गेश वर्मा बने छत्तीसगढ़ के प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक एवं कार्यसमिति सदस्य...दिल्ली में संपन्न हुवा ABVP की 69 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन

संजू जैन7000885784
बेमेतरा:जब-जब छात्रों की बात आती है विद्यार्थी परिषद अग्रज के रूप में कार्यरत होते हैगत दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन देश की राजधानी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में संपन्न हुई, अधिवेशन में देश भर से लगभग दस हजार से अधिक छात्र प्रतिनिधि व देश-विदेश से पहुंचे अतिथि उपस्थित हुए। चार दिन चले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं यशवंतराव केलकर पुरुष्कार समारोह के अतिथि  रजत शर्मा अध्यक्ष एवं मुख्य संपादक TV इंडिया, शामिल हुए ABVP  के नवीन दायित्वों की घोषणा भी इस राष्ट्रीय अधिवेशन में हुवा । जिसमे बेमेतरा के नगरमंत्री,जिला संयोजक रहे हसदा निवासी दुर्गेश वर्मा  को पुनः अभाविप  छत्तीसगढ़ के सेवार्थ विद्यार्थी  संयोजक एवं प्रांत कार्यसमिति सदस्य की जिम्मेदारी मिला,वही बेमेतरा जिला के  कार्यकर्ताओ को भी प्रदेश के प्रमुख दायित्व जिम्मेदारी मिली है प्रांत कार्य समिति के रूप में मनोज वैष्णव, प्रदेश छात्रा सहप्रमुख उर्वशी वर्मा, विभाग छात्रा प्रमुख एवं राष्ट्रीय कला मंच सहसंयोजक मुस्कान कोठारी, बेमेतरा के जिला संयोजक किशन साहू, प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी सहसंयोजक चंचल चौबे, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संदीप यदु, प्रशांत रजक बने वही बेमेतरा नगरमंत्री दुर्गेश्वर वर्मा, बेरला से मुकेश भोई सहित बेमेतरा जिले से 10 कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लिया