CG BEMETARA:साजा में स्कूली बच्चों पर कोरोना का अटैक:05 स्कूली बच्चे सहित..एक शिक्षिका संक्रमित मिलने से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप...एक सप्ताह के लिए स्कूल को SDM ने बंद करने का दिये आदेश




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कोरोना की तीसरी लहर में अब संक्रमण ने स्कूली बच्चों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बेमेतरा जिले के साजा बालक हाईस्कूल में 05 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बच्चों के संक्रमित होने की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
बता दे की साजा में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ जहां शासकीय आदर्श स्कूल में 75 बच्चे का कोरोना जांच हुआ जिसमें 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले और 18 स्टाफ का जांच हुआ जिसमें एक शिक्षिका पॉजिटिव मिले है
साजा एसडीएम धनराज मरकाम ने एक सप्ताह के लिए स्कुल को बंद किया गया है।और स्टाफ पूरा आयेंगे स्कुल
साजा बीएमओ डॉ.अश्वनी वर्मा ने बताया कि एंटीजेन कीट से जांच किया गया है जिसमें 05 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। और एक शिक्षिका भी आई है सभी बच्चों को होम आइसोलेट किया जायेगा किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं है। टीमें लगातार निगरानी रखेगी