CG BEMETARA:देवरबीजा में दिनदहाड़े लाखों रुपये की उठाईगिरी ..ज़िला सहकारी कैंद्रीय बैंक से निकालकर गाड़ी के डिग्गी में रखने के चंद मिनटों बाद एक लाख रुपया पार..सुचना मिलने पर बेमेतरा SDOP शर्मा एवं टीम पहुंचे..बेमेतरा सिटी कोतवाली का मामला




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा (देवरबीजा):दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर स्थित देवरबीजा में एक बार फिर लाखो रुपये के उठाईगिरी की वारदात हुई है।जिसमे एक व्यक्ति विशेष द्वारा अंचल के जिला सहकारी कैंद्रीय बैंक से करीब एक लाख रूपये निकालकर लाने के बाद उसे मोटरसाइकिल के बैग में रखने के बाद निकट बाज़ार रोड के समीप दुकान पर रुकने के दौरान ही मौके की तलाश में बैठा शातिर व्यक्ति गाड़ी के बैग से लाखों रुपया लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति डगनिया के भागबली ध्रूव को उठाईगिरी का एहसास हुआ। जबकि घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के अभाव के कारण उठाईगिरी की घटना को अंजाम देने वालो का पता नही चल पाया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी देवरबीजा में चोरी व उठाईगिरी की वारदात हो गई है, जिससे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है।
सुचना मिलने पर बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा, बेमेतरा सिटी कोतवाली के पुरे स्टाफ पहुंचे और जांच में जुटी
देवरबीजा में नही खुल सका पुलिस चौकी
बेमेतरा जिले के देवरबीजा एक ऐसा गांव है जहा रोजना करीब40 गांवों का आना जाना रहता है ,और दो से तीन बैंक,स्कुल,करीब 300 दुकाने है कही बार समाचार पत्रों के माध्यम से पुलिस चौकी खोलने के लिए लेकिन आज तक नही दिया गया ध्यान,बता दे की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र देवरबीजा में आता है और कही बार विधायक को बोला गया है और सबसे बड़ी बात गृहमंत्री इसी जिले.से है जिसके कारण बहुत उम्मीदें था