खोपा देवधाम मे सुरक्षा की मांग को लेकर भाजपा ने सौपा ज्ञापन ..

संदीप दुबे✍️✍️✍️

खोपा देवधाम मे सुरक्षा की मांग को लेकर भाजपा ने सौपा ज्ञापन ..
खोपा देवधाम मे सुरक्षा की मांग को लेकर भाजपा ने सौपा ज्ञापन ..

Nayabharat 
संदीप दुबे✍️✍️✍️

सुरजपुर  -  बीते मंगलवार रात्रि को खोपा देवधाम मे हुए घटना को लेकर सोशल मिडीया व पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है। हिन्दू धर्म के आस्था का केंद्र देव धाम खोपा मे विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया। जिसको लेकर भाजपा मंडल भटगाव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार भटगाव अमित केरकेट्टा को ज्ञापन सौपकर सुरक्षा का मांग किया गया है।

उन्होंने कहा कि देव धाम खोपा हिन्दू धर्म के आस्था का केंद्र है यहाँ दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए मन्नत मांगने पुजा-पाठ करने आते है लेकिन जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं गया न ही कोई सुरक्षा को लेकर गंभीर है। भाजपा के पदाधिकारी ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि देव स्थान पर व आने-जाने वाले रास्ते पर सीसी कैमरा लगाया जाए, देव धाम के चारों और अहाता निर्माण किया जाए, संबंधित पुलिस चौकी का रात्री गस्त हो, आने-वाले सभी का रजिस्टर नाम अंकित हो, इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक युवा की नियुक्ति की जाए। इन सभी विषयों को लेकर ज्ञापन दिया गया। मांगो पर तत्काल जिला प्रशासन पहल करे और जिसने भी ऐसा घृणित कार्य किया है उस पर जांच कर कार्यवाही किया जाए, जिस व्यक्ति को आरोपी बताया जा रहा है उसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है केवल उसको मोहरा बनाया जा रहा है। घटना में अन्य लोग भी शामिल थे जिसका जूते के निशान धाम के अंदर साफ तौर पर दिख रहा है। अगर प्रशासन इस और ध्यान नहीं देता है तो हिन्दू संगठन के साथ आंदोलन करने के लिए हम मजबूर हो जाएंगे। ज्ञापन सौपने वाले मे भाजपा मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, वीरेन्द्र गुप्ता, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल, राजेंद्र राजवाडे, सरवन पाटले, महेशवर देवागन, हरि, अयोध्या राजवाडे, पुरन राजवाडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।