युवा सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा का हजारों युवाओं ने भव्य रूप से मनाया जन्मदिन।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा का हजारों युवाओं ने भव्य रूप से मनाया जन्मदिन।

उदयपुर सितेश सिरदार:– सरगुजा जिला के विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत जजगा के रहने वाले तेज तर्रार,कर्मठशील जनसेवक,ब्लॉक के उभरते हुये युवा सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा का 33 वां जन्मदिवस पर उनके चाहने वाले 10 गांव के हजारों युवाओं,महिलाओं ने मिलकर अलग-अलग गांव में भव्य रुप से जन्म दिवस मनाया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा ने बताया कि वह पिछले 11 सालों से उदयपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के हित के लिए कई सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं,जनसमस्याओं को शासन-प्रशासन,जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा कर लोगों के हित में कार्य करते रहे हैं और इन 11 साल के सामाजिक कार्य से प्रेरित होकर सैकड़ों युवाओं का भरपूर समर्थन लगातार उन्हें मिलता रहता है और उदयपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग उन्हें अपना रोल मॉडल के रूप में देखते हैं और किसी भी प्रकार के सुख-दुख के कार्यों में लोगों के साथ जुड़ाव बनाये रहते हैं और इससे लोग उनका प्रशंसक बन गए हैं। युवा सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं और कई मुद्दों पर जनहित में आवाज उठाते रहते हैं जिससे आमजनों को उनके समस्याओं पर कभी कभी तत्काल राहत मिलता है जिससे प्रेरित होकर अब लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं उनके दरियादिली अंदाज से लोग काफी प्रभावित हैं वे लोगों का सेवा करने के लिए पूरे चौबीस घंटे तैयार रहते हैं,लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ देते हैं। युवाओं ने उनको नये अंदाज में उनके जन्मदिन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सैकड़ों युवाओं ने एकमत होकर 8 दिसंबर 2021 को उनके 33 वां वर्षगांठ मनाने के लिए युवाओं ने अपने गांव के सामूहिक स्थान चौक,चौराहों पर जनसमूह के बीच में केक काटकर जन्म दिवस मनाने का निर्णय लिया और सभी 10 गांव में जाकर उन्हें केक काटने के लिए आमंत्रित किया गया। युवाओं के द्वारा जोर शोर से तैयारी करके बैनर,पोस्टर के माध्यम से गांव गांव के चौक चौराहों पर पोस्टर लगाकर जन्मदिवस को भव्य रूप देने के लिए अलग-अलग स्थानों पर युवा मंडल के सदस्यों ने अपने दल-बल के साथ युवा सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा के आगमन पर सुआ नृत्य,करमा नृत्य,सैला नृत्य,स्वागत गीत,डीजे साउंड के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात केक काटने का प्रक्रिया पूरा कराया गया और उन्हें सामूहिक रूप से जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दिया गया। आपको बता दें की ब्लॉक उदयपुर में इस तरह का जन्म दिवस कार्यक्रम इतिहास में पहली बार हुआ है जहां सैकड़ों समर्थकों के आमंत्रण पर किसी ने उनके गांव जाकर केक काटकर लोगों का आशीर्वाद लिया है।लोगों ने उनसे परिवार के सदस्य की तरह बर्थडे पार्टी में शामिल होकर शुभकामनाएं बधाई देते हुए सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी निभाने,समाज विकास,राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छे कार्य करते रहने की इच्छा जाहिर किये। उन्होंने बताया यह पल पूरे जीवन के 33 साल पूर्ण होने पर लोगों का इतना प्यार,दुलार स्नेह खुशी मिला की समर्थकों का जितना तारीफ किया जाए उतना कम है उनके इस भव्य उत्सव को देखकर जनमानस को सादर प्रणाम करते हुए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया और इसी तरह आने वाले दिनों में भी प्यार स्नेह आशीर्वाद बनाए रखने के लिए अपनी बात लोगों के बीच रखें और जनहित के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहने की बात कही। युवा सामाजिक कार्यकर्ता का जन्म दिवस कार्यक्रम का शुरुआत उदयपुर सामुदायिक भवन में जागृति नवयुवक मंडल, भंडार गांव में टाइगर युवा मंडल,सोनतराई नवयुवक मंडल, पलका नवयुवक मंडल,खोडरी में सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा एवं कु.संध्या बघेल युवा स्वयंसेवक का जन्मदिन एक साथ 2 केक काटकर किया सम्पन्न किया गया। केशगवां के जागरूकता नवयुवक मंडल,जजगी के युवा एकता नवयुवक मंडल एवं श्री श्री संस्कार सेवा समिति छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारियों के माध्यम से 12 स्थानों पर 12 केक काटकर भव्य जन्मदिवस मनाया गया। यह भव्य जन्मदिवस किसी बड़े हस्ती या नेता की तरह सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई बंजारा का युवाओं ने युवा शक्ति जिंदाबाद का नारा लगाते लगाते रहे और काफिला की तरह एक गांव से दूसरे गांव आगे बढ़ते हुए युवाओं की अपेक्षा को उनके गांव में जाकर केक काटकर खुशियों को चार चांद लगा दिया। यह जन्म उत्सव दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात्रि के 12:00 बजे तक चलता रहा और गांव के बच्चे, बुजुर्ग,युवाशक्ति के माध्यम से बधाई आशीर्वाद मिलता रहा इस कार्यक्रम में अंबिकापुर से एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री कैलाश मिश्रा जी, नंगे पांव सत्याग्रह के संयोजक राजेश सिंह सिसोदिया,श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, जिलाउपाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता उदरपाल राजवाड़े,गौरी सिंह बंजारा के आतिथ्य में नवयुवक मंडल के कविता राजवाड़े,अनिता राजवाड़े,शान्ति राजवाड़े जनपद सदस्य,सीमा,रायमती,नंदलाल पैकरा,तपेश बंजारा,संतोष सिंह बंजारा,योगेन्द्र सिंह पैकरा जनपद सदस्य,रानी (सीमा),योगेश सिंह, अरुण सिंह,उमेन्द्र सिंह,दलवीर दास,संध्या बघेल,माला दास, अमर दास उपसरपंच,संजय यादव उपसरपंच,सहदेव राम जनपद सदस्य प्रतिनिधि,नंदलाल बंजारा,राधेश्याम,रघुवीर दास समाजसेवी,प्रदीप मरकाम,लेखन सिंह,सुख साय,शिव बंजारा, रामजीत बंजारा,दुलेश्वर प्रजापति, रेखा दास,पवन कुमार,रामेश्वर दास, तपन दास,गायक शीतल दास,बरन दास का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।