छत्तीसगढ़ में युवा कर रहे हैं आत्महत्या आंकड़े देकर बेरोजगारों का मजाक न बनाए-अधिवक्ता दीपिका

छत्तीसगढ़ में युवा कर रहे हैं आत्महत्या आंकड़े देकर बेरोजगारों का मजाक न बनाए-अधिवक्ता दीपिका

पद व विभाग का नाम सार्वजनिक करे सीएम  

 

स्वर्गीय रामकुमारी के परिजनों को सरकार 50 लाख रु का मुआवजा दे

 

सुकमा- छत्तीसगढ़ में 5 लाख भर्तियां पर व बेरोज़गारी के मुद्दे पर कांग्रेस व विपक्ष आमने सामने की लड़ाई पर उतर आई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकवाणी के प्रसारण में आंकड़े जारी करके 5 लाख रोज़गार देने का दावा किया है जिसे भाजपा के नेता फ़र्ज़ी आंकड़ों के द्वारा प्रदेश के युवाओं के साथ बेहूदा मजाक करना बता रहे है भाजपा नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ता देने में ही विफल रही है और 5 लाख भर्तियां करने का दावा कर रही है,भाजयुमों प्रदेश उपाध्यक्ष सुकमा जिले की निवासी अधिवक्ता दीपिका शोरी का कहना है कि प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरकर रोज़गार मांग रहे हैं, शिक्षक भर्ती से लेकर सब इंसपेक्टर तक कई भर्तियां रुकी हुई हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार अपनी पीठ थपथपाने का कार्य कर रही है। प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र के पौड़ी बहार में 28 वर्षीय राम कुमारी पटेल ने MA तक पढ़ाई की थी। पढ़ाई के बाद से वह प्रतीयोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। साथ ही नौकरी भी ढूंढ रही थी। मगर उसकी नौकरी कहीं नहीं लगी थी। उसने कई जगह अप्लाई भी किया था।पढ़ाई करने के बाद नौकरी नहीं मिल रही थी, इसी वजह से वह परेशान थी। आखिरकार उसने बेरोजगारी से तंग आकर 12 जनवरी को आत्मघाती कदम उठा लिया और फांसी के फंदे पर झूल गई रामकुमारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा है कि पढ़ाई लिखाई के बाद भी उसे कोई काम नहीं मिला। इसलिए अब वह जीना ही नहीं चाहती।यह है छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के हालात उसके परिवार के साथ न्याय करने के बजाय कांग्रेस की सरकार अपने आंकड़ेबाजी में व्यस्त है राम कुमारी के परिजनों को कांग्रेस सरकार को 50 लाख रु मुवाजना देना चाहिए , उन्हें बेरोजगार युवाओं की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग यह बताएं कि उनकी सरकार ने कितने पदों पर कौन से विभाग में भर्तियां की है, किन विभागों के किस पर कितनी संख्या में नवीन पदों का सृजन किया है और उन पर भर्तियां हुई है।जो आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं इतने बड़े पैमाने पर कौन से विभाग में भर्ती हुई है सरकार भर्तीवार पद व कार्यालयों का नाम सार्वजनिक करें ताकि छत्तीसगढ़ का प्रत्येक युवा इस सच्चाई से अवगत हो सके। छत्तीसगढ़ राज्य के युवा आज भी कांग्रेस सरकार के द्वारा घोषित 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस लगाए बैठे हैं जिसे वो नहीं दे पा रही है और 5 लाख भर्तियां करने का दावा कर रही है।