CG:कार्यकर्ताओ की मेहनत से जीतेंगे दुर्ग लोकसभा चुनाव:पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा

CG:कार्यकर्ताओ की मेहनत से जीतेंगे दुर्ग लोकसभा चुनाव:पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा
CG:कार्यकर्ताओ की मेहनत से जीतेंगे दुर्ग लोकसभा चुनाव:पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दुर्ग लोकसभा सांसद प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को जिताने कार्यकर्ताओ से की अपील

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर बेरला के सामुदायिक भवन में दुर्ग लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया  बैठक में मुख्य रूप से  आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा, राजेन्द्र साहू सांसद प्रत्याशी दुर्ग लोकसभा, बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रहे उपस्थित 


 
इस अवसर पर कार्यकार्ताओ संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने देश को छलने का काम किया है. बेरोजगारी देश में चरम सीमा पार हो गई है. महंगाई आज देश में बढ़ती ही जा रही है. पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पूरे देश में आज किसान परेशान है, इसलिए आंदोलन कर रहे हैं और इन किसानों पर कार्रवाई की जा रही है, रबर की गोलियां चलाई जा रही है,हम सभी को एकजुटता होकर क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर,अंतिम व्यक्ति तक पहुंच केंद्रीय योजनाओं की विफलताओं को भी बताना है, हम सभी अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना है, दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस पार्टी ने राजेंद्र साहू को सांसद प्रत्याशी घोषित किया है, हम सभी को अपनी जवाब दारी और जिम्मेदारी से कमर कस कर जुट जाना है,और दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत दर्ज करना है,हमे अपनी पूरी क्षमता,पूरी ताकत से कड़ी मेहनत कर  है,अपने अपने जोन, सेक्टर,बूथ में  प्रचार प्रसार कर से तैयारी में जुट जाए,2018 से 2023 तक प्रदेश में हमर मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लोक कल्याणकारी सरकार पूरी संकल्पबद्धता से कार्य किया, अनेकों जनकल्याणकारी योजना बनकाकर प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया गाँव से लेकर शहरो से तक विकास के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजना से गांव, गरीब और किसानों को लाभ पहुंचा,अगर बात करे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की तो 05 सालों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव से लेकर शहरो की तस्वीर बदली है यह काम सिर्फ और सिर्फ आप सभी कांग्रेस पार्टी जबाज साथियों/ग्रामीणों के सहयोग के बदौलत ही संभव हुआ है,2018 में किसान हितैसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रालय में जाकर सबसे पहले 19 लाख किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया, दूसरा वादा था की  किसानों का धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये में खरीदेंगे,प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने 2500 रूपयें में धान खरीदा,साथ ही  20 क्विंटल धान खरीदनें का ऐतिहासिक निर्णय लिया,कृषि क्षेत्र , व्यापार क्षेत्र, बहुत बढ़ा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने रोजगार के अवसर भी प्रदान किये है। सभी विभागों में बहुत सारी नौकरिया निकाली गयी है। किसान,महिला मजदूर, युवा सभी वर्ग बहुत खुश रहे प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपए देने का काम किया प्रदेश में गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कराकर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देकर छत्तीसगढ़ को जैविक खेती की ओर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है,गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है। प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन,गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोले छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य जो 0 2 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी की ,इससे गौ पालन करने वाले हमारे भाईयो को लाभ पहुँचा,राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया गया प्रदेश में रीपा योजना से हमारे माता बहनों को घर के पास ही रोजगार मिला साथ ही उनकी आमदनी भी दोगुनी हुई महिलाएं अब अत्याधुनिक मशीन चला रही हैं।महिलाएं चूल्हे चौके से बाहर निकली हैं और अब अत्याधुनिक मशीन चला रही हैं
दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने कहा की हम सभी को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव कि हार से सीख लेकर  कमियों को दूर करना है,पिछली हार को भूलाकर हमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां में जुट जाना है, हम सभी को एकजुट होकर एक साथ रहना है, हम सभी को एक ही लक्ष्य बनाकर एक लक्ष्य तैयार कर दुर्ग लोकसभा चुनाव को जितने की तैयारी में अभी से जुट जाना है,और दुर्ग लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करना है,हम सभी को अपने अपने बूथों में जाकर प्रचार प्रसार अभी से प्रारंभ करना है और,प्रत्येक दरवाजा में जाना है, वर्ष 2014 को जब लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ था उस समय बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की अहम भूमिका थी इस बार भी दुर्ग लोकसभा चुनाव की जीत में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की भूमिका अहम होनी चाहिए,इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, 
ललीत विश्वकर्मा जिला.महामंत्री
विजय पारख़,तोरण नायक,बल्लू सिंह राजपूत, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, ,भीखम साहू,कविता साहू अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, रवि परगनिया अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, जोगिंदर छाबड़ा, सूर्यप्रकाश शर्मा, शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत, भारत भूषण साहू उपाध्यक्ष, राजेश दुबे,राजूलाल जैन,मनोज शर्मा, जावेद खान,नद साहू, संदीप राजपूत, चंद्रविजय धीवर, विवेक राजपूत, मुकुद परगनिया, ईश्वर सिन्हा, युवराज साहू, ऋषि साहू, धंनजय साहू, बोधन साहू,चेतन बंजारे, कामता प्रसाद परगनिया,नीलेश वर्मा,दुलारी वर्मा, नेहा सुरान, सविता हिरवानी,रीना बघेल,सुनील जैन, नेतराम निशाद,भीखम साहू, इस्वरी वर्मा, टिकेनद्र परगनिया,सत्रुहन साहू,भारत पटेल, नोहर देवगन,सुनील नामदेव, रामखिलावन परगनिया, धनराज बंजारे, दाउराम यादव, रामायण साहू, तुम्मन साहू, ऋषि साहू, राजा वर्मा,अनिल वर्मा, शिशिर दुबे, देवा गर्ग तखत राम साहू, मिथलेश वर्मा, राजा साहू,प्रकाश साहू,श्रीराम यादव, साधु राम साहू, भुनेश्वर साहू,चिंता कोषले, सिद्धि खान, राजेन्द्र वर्मा, राजकुमार बंजारे, राधे ध्रुव, किसन साहू,राजेश नायक, वसंत साहू, अवधराम देवांगन,मोहन हीरवानी,नारायण डगरे,गगू राम धीवर, प्रमोद गौसेवक,अजय सेन,विक्की मिश्रा,प्रांजल तिवारी, राजू साहू,प्रतीक दुबे, मोनल सिन्हा,राकेश सोनी, ऋतिक तिवारी,राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, रीना साहू, आरती पटेल,राजकुमार बंजारे, विक्की, लोकनाथ यादव,यशराज साहू, राजेश साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण सदस्यगण रहे उपस्थित