भूपेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की- कृषि मंत्री




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा अध्यक्ष संतोष वर्मा के नेतृत्व में आयोजित नवगठित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी शामिल हुए,कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ के किसानों के साथ न्याय कर रही है चाहे किसानो की कर्जा माफी की बात हो चाहे प्रदेश की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बात हो, गोधन न्याय योजना की बात हो या कुछ महीने बाद लागू होने वाले भूमिहीन मजदूरों के लिए न्याय योजना की बात हो, भूपेश सरकार छत्तीसगढ की जनता से किए हुए वादे निभा रही हैं, वहीं दूसरी ओर तानाशाह नरेंद्र मोदी की सरकार लोगो को ठगने लूटने का काम किया है चाहे देश में महंगाई हो या बेरोजगारी हो या काले कृषि कानून हो आज देश भर के किसान काले कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं फिर भी नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही हैं,आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है, आज खाने का तेल 200 रुपए, चलने का तेल पेट्रोल 110 रुपए , जलाने का तेल गैस 1000 रुपए पहुंच गया है , जिससे यह साबित हो जाता है कि नरेंद्र मोदी सरकार किसान विरोधी है, आज केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव रवैया अपना रही है , जोकि उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है चाहे वह सेंट्रल पुल में चावल लेने की बात हो, या छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खाद आपूर्ति की बात हो ,प्रदेश की जनता सब देख रही है आने वाले समय में जनता जवाब देगी, श्री चौबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नव नियुक्त पदाधिकारी पूरी निष्ठा व लगन से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करे , व सभी कार्यकर्ता को बधाई देकर नियुक्ति पत्र वितरण किए
उक्त कार्यक्रम में बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस बेमेतरा, संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा, दिनेश वर्मा जनपद अध्यक्ष साजा, मनोज जायसवाल, परस सिन्हा अध्यक्ष जनभागीदारी महाविद्यालय साजा, विजय दुबे, कन्हैया साहू, बिहारी साहू, डेेनिस ,शिवदाऊ धमधा, नवगठित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री, मीडिया प्रभारी,संगठन सचिव मंत्री ,प्रवक्ता ,आईटी सेल टीम एवम् कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन अंजोर यदु एनएसयूआई अध्यक्ष ने किया।