आहता निर्माण कार्य कर्मा साहू समाज सलोनी का भूमिपूजन किया -विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव

आहता निर्माण कार्य कर्मा साहू समाज सलोनी का भूमिपूजन किया -विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव
आहता निर्माण कार्य कर्मा साहू समाज सलोनी का भूमिपूजन किया -विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव

छत्तीसगढ धमतरी...

आहता निर्माण कार्य कर्मा साहू समाज सलोनी का भूमिपूजन किया - विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव

 सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक व मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डाॅ लक्ष्मी धु्रव ने ग्राम सलोनी में कर्मा साहू समाज आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साहू समाज सलोनी क्षेत्र द्वारा माननीय विधायक जी के समक्ष कर्मा सामुदायिक भवन आहता निर्माण किये जाने की मांग किया गया था। जिस पर माननीय विधायक महोदया ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए विधायक निधि से कर्मा सामुदायिक भवन में आहता निर्माण स्वीकृत कर भूमि पूजन किये। इस अवसर पर श्री धनीराम साहू अध्यक्ष साहू समाज सलोनी, श्रीमती विद्यादेवी नेकलाल साहू पूर्व जिला सदस्य महिला कांगे्रस धमतरी, भूपेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, नारद धु्रव विधायक प्रतिनिधि कुकरेल, नरेश दीवान सरपंच ग्राम पंचायत सलोनी, दिनेश साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत सलोनी, पेखनलाल साहू जिला महामंत्री किसान कांग्रेस, प्रभुराम साहू संरक्षक, भरत साहू कोषाध्यक्ष, सियाराम साहू सचिव, गयाराम साहू, रोहित साहू, एस कुमार साहू, डाॅ. देवराज, झनकेश्वर, दीनदयाल, टेकराम, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।