सोशल मीडिया में पत्रकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने थाना प्रभारी उदयपुर को सौंपा ज्ञापन

In the case of indecent remarks against the journalist in social media, Mr. Shramjeevi Journalist Welfare Association submitted a memorandum to the station in-charge Udaipur

सोशल मीडिया में पत्रकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने थाना प्रभारी उदयपुर को सौंपा ज्ञापन
सोशल मीडिया में पत्रकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने थाना प्रभारी उदयपुर को सौंपा ज्ञापन

लखनपुर - फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी के संबंध में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी उदयपुर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। विदित हो कि संघ के जिला उपाध्यक्ष व एक प्रतिष्ठित अखबार के प्रतिनिधि उदयपुर परमेश्वर प्रजापति के फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से उदयपुर निवासी सौरी नारायण पिता मानिक दास व अन्य लोगों के द्वारा लगातार अभद्र शब्दों का प्रयोग कर धमकाया जा रहा था। जिस पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष बी.डी. निजामी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल दोषियों के ऊपर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सूरजपुर जिला अध्यक्ष डॉ. अजय चक्रधारी, जिला महासचिव प्रफुल्ल कुमार यादव, सूरजपुर जिला महासचिव उमाशंकर देवांगन, जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, परमेश्वर प्रजापति, जिला सचिव देवराज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नेपाल यादव, उदयपुर ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता,लखनपुर ब्लॉक सचिव महफूज हैदर ,उपाध्यक्ष ओम नारायण, पत्रकार चंद्र प्रकाश साहू ,प्यारे साहू, ब्लॉक महासचिव सितेश सिदार, धर्मेंद्र झारिया, दीपक पैकरा, कन्हाई राम बंजारा, उदरपाल राजवाड़े, सहित भारी मात्रा में पत्रकार गण उपस्थित रहे। इस संबंध में उदयपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि लिखित में शिकायत मिला है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।