महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने की माँ गंगा की पूजा

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने की माँ गंगा की पूजा
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने की माँ गंगा की पूजा

भीलवाड़ा/हरिद्वार। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने गंगा दशहरे पर गंगा स्नान कर माँ गंगा का पूजन अर्चन अभिषेक किया व गंगा मैया की आरती कर उन्हें साड़ी व लड्डू व चक्की  का प्रसाद अर्पण किया, इस से पहले सवेरे तड़के भी उन्होंने गंगा स्नान कर देश विदेश में रहने वाले अपने भक्तों व सम्पूर्ण विश्व के  लिए मंगल कामना की। स्वामी जी इन दिनों हरिद्वार प्रवास में हैं, उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां गंगा सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा जी के कमंडल से निकल पर पृथ्वी पर अवतरित हुई थी। राजा भागीरथ के कठोर तपस्या के चलते मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था, गंगा दशहरे पर स्नान और दान का विशेष महत्व है,
स्वामी जी के साथ इस अवसर पर महंत श्रवण मुनि जी, महंत निर्मलदास जी, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल व अन्य विद्यार्थियों व भक्तों ने भी गंगा पूजन किया।