टोटल लॉकडाउन ब्रेकिंग: कल से 7 जिले में अगले आदेश तक टोटल लॉकडाउन.... बाजार-रेस्टोरेंट सब बंद.... फिर से लगा फुल लॉकडाउन.... देखें गाइडलाइन.....

टोटल लॉकडाउन ब्रेकिंग: कल से 7 जिले में अगले आदेश तक टोटल लॉकडाउन.... बाजार-रेस्टोरेंट सब बंद.... फिर से लगा फुल लॉकडाउन.... देखें गाइडलाइन.....


नई दिल्ली। असम के 7 जिलों में कल 7 जुलाई से अगले आदेश तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान लगातार कर्फ्यू जैसी कड़ाई बरती जाएगी। कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा। यानी दवा और दूध और राशन को छोड़ सभी दुकानें पूरी सख्ती के साथ बंद रहेंगी। पब्लिक और प्राइवेट दोनों तरह के परिवहन पर रोक लगाई गई है। 

 


इन 7 जिलों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन

 

असम स्टेट डिजाजस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मंगलवार को नई एडवाइजरी जारी किया है। सरकारी आदेश के मुताबिक गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्वनाथ और मोरीगांव जिलों को प्रतिबंधों के दायरे में रखा गया है। इसी के साथ ही फिलहाल अंतर्राज्यीय परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, दुकानें बंद रहेंगी।

 

असम के जिन जिलों में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं वहां भी शाम 5 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में अगले एक हफ्ते तक गहन निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर भी रोक लगी रहेगी।वहीं कंटेनमेंट जोन में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी और शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

 

अंतरराज्यीय आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है। असम में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 2,640 मामले सामने आए थे। 31 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के 5,19,834 मामले सामने आए हैं। वहीं 4,683 की मौत हो गई है। 

 

राज्य के गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले तो सोनितपुर में 233 नए केस मिले हैं। कामरूप मेट्रोपॉलिटन में 197 और जोरहाट में 151 मामले सामने आए। डिब्रूगढ़ में कोरोना से पांच, गोलाघाट में चार, जोरहाट और सोनितपुर में तीन-तीन, कछार, धुबरी, हैलाकांडी और होजई में दो-दो और चराइदेव, चिरांग, करीमगंज, कोकराझार, मोरीगांव, नलबाड़ी, शिवसागर और तिनसुकिया जिले में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।