CG:कोचिये के घर पहुचना आबकारी टीम को पड़ गया भारी... ग्रामीणों ने आबकारी विभाग पर कोचियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप ...बंधक बनाया ,पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत ..मामला.कंडरका चौकी क्षेत्र भिभौरी का

CG:कोचिये के घर पहुचना आबकारी टीम को पड़ गया भारी... ग्रामीणों ने आबकारी विभाग पर कोचियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप ...बंधक बनाया ,पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत ..मामला.कंडरका चौकी  क्षेत्र भिभौरी का
CG:कोचिये के घर पहुचना आबकारी टीम को पड़ गया भारी... ग्रामीणों ने आबकारी विभाग पर कोचियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप ...बंधक बनाया ,पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत ..मामला.कंडरका चौकी क्षेत्र भिभौरी का

संजू जैन:7000885784 
बेमेतरा/बेरला:- ज़िला के  सीमावर्ती इलाके एवं नवीन भिम्भौरी तहसील क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब तस्करी के मामले में कार्यवाही के दौरान हुई घटना फिलहाल सुर्खियों में सामने आ रहा है। जिसके मुताबिक जब घटनास्थल पर कार्यवाही के लिए महिला आबकारी उपनिरीक्षक की टीम करीब शाम छह बजे के वक्त गाँव पहुंचकर एक शराब तस्कर के घर दबिश दी तो कार्यवाही के दौरान कुछ न मिलने पर गाँव के बाजार चौक के समीप सैकड़ों की तादाद में संदिग्ध नवयुवकों की घेराबंदी अफसरों की टीम के लिए काफी बड़ी मुसीबत का सबब बन गयी।इस दरम्यान आबकारी स्टॉफ एवं नवयुवकों के बीच गहमागहमी के साथ प्रशासन की कार्यशैली पर जमकर बवाल करते नज़र आये। ततपश्चात देर रात को कण्डरका पुलिस चौकी एवं नायब तहसीलदार के स्टॉफ के पहुंचने के बाद मामले में शांति व्यवस्था कायम कर आबकारी की टीम को सुरक्षित ज़िला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया।
 
बता जा रहा है अवैध शराब जो बिक्री हो.रही है उसको खुद.् आबकारी विभाग के ही अधिकारी बेचवा.रहे.है ग्रामीणों ने लगाये आरोप

उल्लेखनीय है, कि भिम्भौरी क्षेत्र बेमेतरा ज़िला एवं बेरला विकासखण्ड का सरहदी इलाका है जो राजधानी रायपुर ज़िला के निकट होने के कारण क्षेत्र में काफी दिनों से शराब माफियाओं द्वारा लगातार बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर इलाके के गाँव-गाँव मे खपाया जा रहा है। जिससे शासन-प्रशासन को बड़े स्तर पर रेवेन्यू का चुना लगाकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है।जिस पर भिम्भौरी के जागरूक ग्रामजनों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा इस सम्बंध में लगातार ज़िला प्रशासन को शिकायत की जा रही थी। इसी के मद्देनजर गाँव मे आबकारी विभाग की टीम शराब कोचियों एवं तस्करो को पकड़ने के लिए पहुंची थीं।

बताया जा रहा है, उक्त कार्यवाही के दौरान गाँव के बाजार चौक के समीप तकरीबन 500 से अधिक नवयुवकों की भीड़ टीम का घेराव करके खड़ी हो गयी, फिर देखते ही देखते नवयुवकों की भीड़ अफसरों के कथित मनमुताबिक कार्यवाही एवं भिम्भौरी में  लगातार मांग के बावजूद शराब दुकान न खोलने पर आक्रोशित होते हुए आबकारी ऑफिसर के वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दिए थे, जो महिला निरीक्षक के लिए एक काफी बड़ी समस्या बनती दिखाई पड़ रही थी।जिसके पश्चात कार्यवाही के दौरान इस बवाल की ज़िला प्रशासन को सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर- रणजीत प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार पौरुष वैंताल द्वारा महिला आबकारी निरीक्षक को भीड़ से बाहर निकाला गया तब मामला जाकर शांत हुआ। ग्रामजनों द्वारा बताया जा गया कि पुलिस व तहसीलदार की मौके पर नही पहुंचती तो आबकारी की टीम पर कोई अनहोनी अथवा घटनास्थल पर वातावरण खराब होने की संभावना बन सकती थी।


*शराब के गोरखधंधे रोकने लम्बे अरसे से भिम्भौरी में मदिरालय खुलवाने की मांग*
चूंकि घटनास्थल के दौरान उपजे गहमागहमी में एक बड़ा कारण भिम्भौरी में एक भी शराब दुकान न खुल पाने को लेकर युवाओ में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी एवं असन्तोष बताई जा रही है, क्योंकि लम्बे अरसे से भिम्भौरी में मदिरालय की मांग की जा रही है, जो अब तक पूरी नही हो पाई है, लिहाजा शराबप्रेमियो को मदिरापान के लिए सम्बंधित बेरला ज्यादा दूर होने के कारण मदप्रेमियो को निकटवर्ती राजधानी रायपुर ज़िला के सिलतरा, धरसीवां एवं अहिवारा(दुर्ग) के शराब दुकान पर निर्भर रहना पड़ता है, जो वर्तमान में भिम्भौरी दस किलोमीटर के आसपास पड़ता है। लिहाजा क्षेत्र के अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर पनपने एवं फैलने लगा है, जिसको लेकर क्षेत्र के जागरूक व सजग ग्रामीण काफी चिंतित है। वही इस समस्या पर आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि फिलहाल ग्राम पंचायत की ओर से अभीतक कोई अधिकारिक प्रस्ताव नही आया है, वही अवैध शराब पर लगाम हेतु सिर्फ सरपंच व कुछ ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र जरूर मिले है, जिस पर अभी कुछ निर्णय नही हुआ है।
====
इस संबंध में जिला.आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा से.संपर्क करना.चाहे तो.उनके द्वारा फोन नही उठाया गया