दिव्यांग बच्चों को दी जाएगी ट्रेनिंग कर सकेंगे स्वरोजगार - कलेक्टर संजीव झा....

Disabled children will be given training, they will be able to be self-employed - Collector Sanjeev Jha

दिव्यांग बच्चों को दी जाएगी ट्रेनिंग कर सकेंगे स्वरोजगार - कलेक्टर संजीव झा....
दिव्यांग बच्चों को दी जाएगी ट्रेनिंग कर सकेंगे स्वरोजगार - कलेक्टर संजीव झा....

डेस्क। इनरव्हील एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित रोटरी दिव्य ज्योति छात्रावास का जिलाधीश द्वारा किया गया अवलोकन। 

बुधवार को जिला कलेक्टर संजीव झा द्वारा दिव्य ज्योति छात्रावास में पत्नी रचना संजीव झा के साथ किया अवलोकन। उन्होंने वहां रह रहे 100 से ज्यादा बच्चों से की आत्मीयता से मुलाकात ओर उनके द्वारा किये जा रहा दैनिक कार्यो की जानकारी रोटे रीता क्षेत्रपाल ने दी। इसके पश्चात दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागत संगीत प्रस्तुत किया गया एवं एक नाट्य मंचन किया गया जिसमें मोबाइल का दुरुपयोग न करने का विषय था।

जिला कलेक्टर संजीव झा ने छात्रावास के बच्चों के कार्यक्रम को बहुत ही भावुक होकर सराहना की एवं इनरव्हील एजुकेशन सोसायटी के सदस्यों से आग्रह किया इन बच्चों के लिए अलग-अलग विषयों पर ट्रेनिंग दिया जाना चाहिए जिससे कि वह अपने पैरों में खड़े हो सकें और भविष्य में स्वरोजगार बन सकते हैं, इसके लिये जो भी मदद होगा हम करेंगे, उन्होंने कहा एक जिम की व्यवस्था एवं सोलर किचन इत्यादि जो भी जरूरत इन बच्चों को हो, पूरा प्रयास रहेगा जल्द से जल्द हम करवाएंगे। 

रचना संजीव झा ने बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की और संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, कहा जिस भी तरीके से मैं आप लोगों के साथ जुड़ सकूं यह मेरा सौभाग्य रहेगा। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटे डॉक्टर बी बी बोडे, सचिव रोटे नितिन चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष रोटे संजय अग्रवाल, रोटे पारस जैन, रोटे महेंद्र चोपड़ा, रोटे साकेत बुधिया, रोटे सतनाम मल्होत्रा, रोटे नरेश अरोरा, रोटे भारती अरोरा, इनरव्हील एजुकेशन सोसाइटी से मोहिंदर कौर, सिमरन कौर, साक्षी क्षेत्रपाल, नेहा अरोरा,ज्योति जुनेजा,अनुपमा शर्मा, आदि उपस्थित थे।