CG:मानस शक्ति केंद्र हसदा का हुवा गठन ..संतोष शर्मा जी को सर्वसम्मति से किया गया अध्यक्ष मनोनित ..तुलसी जन्मोत्सव सल्धा में होगा शपथ ग्रहण ..मानस को लेकर आंचल में खुशी का माहौल ..ग्राम हसदा के महामाया धाम में हुवा बैठक संपन्न




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:विदित हो की जिला मानस संघ बेमेतरा के तत्वावधान में।जिला के समस्त व्लाको में मानस शक्ति का गठन युद्ध स्तर में जारी है उसी तारतमय में मानस शक्ति केंद्र तहसील बेरला के अंतर्गत शक्ति केंद्र हसदा के पदाधिकारियों का गठन किया किया गया जिसमे सर्व सम्मति से श्री संतोष शर्मा घटिया खुर्द अध्यक्ष महिला अध्यक्ष श्री मति चंद्रिका वर्मा ,चेतन साहू उपाध्यक्ष ,देवलाल सिन्हा सचिव, संतोष साहू कोषाध्यक्ष , खिलावन वर्मा ,राजेंद्र मानिकपुरी सह सचिव , शालिक साहू ,रमेश पाटिल मीडिया प्रभारी ,शंभू लाल साहू, गुहाराम साहू ,जीवन साहू वरिष्ठ सलाहकार , मदन सिन्हा , हन्नू राम ,रामकुमार शर्मा को संरक्षक के रूप में के रुप मनोनीत किया गया कार्यकरिणी सदस्य में रोहित साहू ,भुनेश्वर पाल,भूपेंद्र वर्मा ,राजकुमार पर गनिहा, नंदकुमार यादव गिरधर साहू ,जीतू यादव ,मनहरन वर्मा ,कामेश्वर साहू , रामा वर्मा,रमेश यादव, मनहरन वर्मा , सहित अन्य को शामिल किया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष माखन साहू जी उपस्थित थे उन्होंने अपने उद्बोधन में संगठन में एक जूटता व सनातन धर्म के प्रति आस्था को मानस के माध्यम से प्रचारित करने की बात कही इस अवसर पर बड़े संख्या में मानस आयोजक व मानस पथिक उपस्थित थे ।।