गोपनीय सैनिक की हत्या: नक्सलियों ने देर रात बड़ी वारदात को दिया अंजाम….गोपनीय सैनिक की गला रेत कर हत्या….गांव में फेंका शव, पुलिस कैंप लगवाने का आरोप….फैली सनसनी ,जाँच में जुटी पुलिस……..

गोपनीय सैनिक की हत्या: नक्सलियों ने देर रात बड़ी वारदात को दिया अंजाम….गोपनीय सैनिक की गला रेत कर हत्या….गांव में फेंका शव, पुलिस कैंप लगवाने का आरोप….फैली सनसनी ,जाँच में जुटी पुलिस……..

डेस्क : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने एक गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने नुकीले हथियार से गला रेत कर हत्या की है। जिसके बाद शव को गांव में ही फेंक दिया। बुधवार की सुबह DRG के जवानों ने शव को बरामद किया है। दंतेवाड़ा के SP डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक टेटम के पूर्व सरपंच के बेटे उमेश मरकाम को देर रात कुछ नक्सलियों ने पकड़ लिया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत डाला। उमेश मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई, इस पूरे घटना के पीछे कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा है।

 

आपको बता दें कि पिछले दिनों के टर्म में एक पुलिस कैंप खोला गया था पुलिस केंद्र खोले जाने के बाद यह पहली नक्सलियों की ऐसी वाली बड़ी वारदात है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस टीम की मौके पर पहुंच रही है।

 

नक्सलियों की कटेकल्याण एरिया कमेटी में पुलिस लगातार अपनी पैठ जमाती जा रही है। हाल ही में टेटम में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित हुआ है। लगभग सप्ताह भर पहले जवानों ने इसी इलाके में घुसकर 15 लाख रुपए की इनामी 3 नक्सलियों को ढेर किया था। साथ ही इसी इलाके से दर्जनों नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर भी किया है। ऐसे में नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है।