ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिए तीन सुझाव, जानिए कोर्ट ने क्या सुझाव दिया.
The Supreme Court has given three suggestions during..




NBL, 20/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. The Supreme Court has given three suggestions during the hearing on the Gyanvapi case, know what the court suggested.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तीन सुझाव दिए हैं। जिसमें से पहला कि ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई जल्द खतम करने को कहे, पढ़े विस्तार से..
दूसरी ये कि हम ने पहले एक आदेश दिया था, कल वाला नही, पहले वाला, वो आदेश जारी रहे और तीसरा इस तरह के मामले को सीनियर डिस्ट्रिक्ट जज सुनें। वे अनुभवी होते हैं, हम उन्हें निर्देश नहीं दे सकते है।
ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जज बोले- जिला जज अपने हिसाब से करे सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। जस्टिस चंद्रचूड़- हम निर्देश दे सकते हैं कि निचली अदालत प्रतिवादी के आवेदन का निपटारा करे। तब तक हमारा अंतरिम आदेश जारी रहे। और तीसरी बात हम यह कहना चाहते हैं कि मामले की जटिलता को देखते हुए इसे जिला जज को भेजा जाए।
ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, हिंदू पक्ष ने 274 पन्नों का हलफनामा सौंपा
ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। हिंदू पक्ष ने 274 पन्नों का हलफनामा सौंपा है।