'पुतिन अगर यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं तो बातचीत को तैयार', मैक्रों के साथ संयुक्त बयान में बोले बाइडेन

Ready to negotiate if Putin wants to end Ukraine war',

'पुतिन अगर यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं तो बातचीत को तैयार', मैक्रों के साथ संयुक्त बयान में बोले बाइडेन
'पुतिन अगर यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं तो बातचीत को तैयार', मैक्रों के साथ संयुक्त बयान में बोले बाइडेन

NBL, 02/12/2022, 'Ready to negotiate if Putin wants to end Ukraine war', says Biden in joint statement with Macron. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन पर एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि अगर पुतिन आक्रमण को समाप्त करने के इच्छुक हैं तो वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। 

हालांकि जब से पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया है, तबसे बाइडेन ने उनसे बात करने का विरोध किया है, जबकि मैक्रों ने पुतिन के साथ संचार के रास्ते खुले हुए रखे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि मैं यह पता लगाने के लिए उनसे बात करने को तैयार हूं कि अब क्या करेंगे. हालांकि बाइडेन ने कहा कि वह केवल अपने नाटो सहयोगियों के परामर्श से ऐसा करेंगे और ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे यूक्रेन के हितों को नुकसान पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं इसे अपने दम पर नहीं करने जा रहा हूं. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में आक्रमण और सेना द्वारा वहां किए गए अत्याचारों के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया। 

पुतिन से बातचीत जारी रखेंगे मैक्रों... 

मैक्रों ने कहा कि वह पुतिन से आक्रमण रोकने की कोशिश करने और परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के लिए बात करना जारी रखेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन की पहली राजकीय यात्रा की मेजबानी कर रहे हैं. यूक्रेन के लिए समर्थन का वादा करने के अलावा, दोनों नेताओं ने ओवल ऑफिस वार्ता में कुछ आर्थिक तनाव कम करने के तरीकों की मांग की.

चीन को लेकर जताई चिंता... 

इसके साथ ही दोनों नेताओं ने मानवाधिकारों के सम्मान और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चीन के साथ करने और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए चीन की चुनौती पर चिंताएं भी व्यक्त कीं. फ्रांस के राष्ट्रपति बनने के बाद इमैनुएल मैक्रों दूसरी बार अमेरिका की राजकीय यात्रा पर मंगलवार को वाशिंगटन पहुंचे. वैसे तो दोनों नेता कई बार बैठकें कर चुके हैं, लेकिन यह सबसे लंबा समय था, जब दोनों नेताओं ने एकसाथ इतना समय बिताया था।