कांग्रेस मे रहे कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी मे उड्डयन मंत्री है, कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी मे कद बढ़ा महाराजा की।

कांग्रेस मे रहे कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी मे उड्डयन मंत्री है, कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी मे कद बढ़ा महाराजा की।

 NBL,. 09/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. ग्वालियर राजघराने के वारिस ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया एक भारतीय राजनेता हैं। हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल से एमबीए, ज्योतिरादित्य कुछ शीर्ष प्राइवेट कंपनियों के लिए काम भी कर चुके हैं, पढ़े विस्तार से...। 

वे सिंधिया परिवार से संबंधित हैं, जो एक समय ग्वालियर में शासन करता था और गुना निर्वाचन क्षेत्र के सांसद के रूप में सेवारत हैं जो कि 2002 में उनके पिता के निधन तक उनके क्षेत्र में था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का‍ँग्रेस छोडकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में नागरिक उड्ड्य मंत्री बनाए गए।

बीजेपी मे सिंधिया का कद बढ़ा और आज उनके फालोवर बोल रहे हैं अब तक कांग्रेस मे क्या कर रहे थे सर जी करके आपका जरूरत देश को है और बीजेपी पीएम मोदी ने उन्हें अभी विदेश यूक्रेन युद्ध क्षेत्र मे फसे भारतीय छात्रों को निकालकर पुनः सुरक्षित भारत लाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसको बड़े ईमानदारी से निभा रहे हैं महाराज सिंधिया और अपने आप मे गर्व महसूस कर रहे हैं सिंधिया और दिल से ऐहसास कर रहे हैं, वाकई बीजेपी मेरे लिए परफेक्ट देश हित पार्टि है, करके बोल रहे हैं। युद्ध क्षेत्र मे जाकर अपने आप मे उनके दादा परदादा जो राजा थे उनको याद करते हुए अपने आपको भी राजा महसूस कर रहे हैं, और दिल से पीएम मोदी को शुक्रिया अदा कर रहे हैं, सिंधिया।