CG स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना BIG ब्रेकिंग: मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव…. दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित…. मचा हड़कंप…. डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ…. की ये अपील.... CM भूपेश ने स्वास्थ्य की ली जानकारी.....

CG स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना BIG ब्रेकिंग: मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव…. दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित…. मचा हड़कंप…. डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे स्वास्थ्य लाभ…. की ये अपील.... CM भूपेश ने स्वास्थ्य की ली जानकारी.....

...

रायपुर 2 जनवरी 2022। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा की कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने पर आज शाम रायपुर में मैंने अपनी कोविड जाँच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जाँच करवा लें। समस्त प्रदेशवासीयों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें एवं जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम दूरभाष पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 290 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1273 हो गए हैं।

290 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 34 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 33, राजनांदगांव 0, बालोद 2, बेमेतरा 1, कबीरधाम 1, रायपुर 90, धमतरी 2, बलौदाबाजार 0, महासमुंद 0, गरियाबंद 2, बिलासपुर 52, रायगढ़ 37, कोरबा 40, जांजगीर-चांपा 11, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 0, कोरिया 3, सूरजपुर 0, बलरामपुर 1, जशपुर 9, बस्तर 1, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 0, कांकेर 0, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना से आज कुल 0 मौतें हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1008756 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993882 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1273 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13601 मौतें हो चुकी हैं।