सिंधुनगर स्थित झूलेलाल मंदिर में भगवान झुलेलाल साहेब के चालिये का हुआ समापन




नया भारत लाइव, भीलवाडा। पूज्य झुलेलाल मंदिर सिंधुनगर में आज भगवान झुलेलाल साहेब के चालिये साहेब का समापन सादगीपूर्व कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुआ। प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि भगवान झुलेलाल साहेब के भक्तगणों ने चालीस दिन व्रत रख कर भगवान झुलेलाल साहेब घर परिवार समाज देश की सम्रद्धि के लिये जोली फैलाकर अरदास की।समापन में मंदिर अध्य्क्ष रतन चंदानी, भिस्ती अध्य्क्ष राजेश माखीजा, वीरूमल पुरसानी,पंकज आडवाणी, जितेंद्र रंगलानी, नाका रामसिंगानी, ओम गुलाबानी, मनोहर लालवानी, रामचन्द गुरनानी, गोपाल लॉंगवानी, प्रकाश कोरानी, हरीश मानवानी, जितेंद्र मोटवानी, वासुदेव पंगवानी, अनिल मेलवानी, वर्षा रंगलानी, लता लालवानी, पलक आसनानी, माया सेवाणी, कलादेवी सखरानी, रुक्मणि लखवानी, रोमा लखवानी, लीलादेवी सखरानी, रजनी लालवानी आदि भक्तगण मौजूद थे।