CG- शिक्षक जॉब: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.... व्याख्याता, शिक्षक सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती.... इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन.... जानें कैसे करें आवेदन.... देखें डिटेल.....

CG- शिक्षक जॉब: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.... व्याख्याता, शिक्षक सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती.... इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन.... जानें कैसे करें आवेदन.... देखें डिटेल.....

...

कांकेर 27 दिसंबर 2021। संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। शास०नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय कांकेर हेतु आवेदन आमंत्रित है। नरहरदेव उत्कृष्ठ विद्यालय में व्याख्याता, शिक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। 

रिक्त पदों का विवरण

पदनाम: व्याख्याता अंग्रेजी माध्यम (वाणिज्य, रसायन, जीव विज्ञान, गणित)
रिक्त पदों की संख्या: 04
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक पास

पदनाम: शिक्षक अंग्रेजी माध्यम(सामाजिक विज्ञान, व्यायाम शिक्षक)
रिक्त पदों की संख्या: 02
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक पास

पदनाम: सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम)
रिक्त पदों की संख्या: 08
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक पास

पदनाम: भृत्य
रिक्त पदों की संख्या: 01
शैक्षणिक योग्यता: 8वीं पास

बताया गया है की संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्र. / स्वा.आ.अं. मा. / 2021-21/161 रायपुर दिनांक 10.05.2021 एवं छ.ग शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के पत्र क्रमांक / 23-08/2020/20-3/23/अटल नगर, नया रायपुर, दिनांक 03.07. 2020 तथा शासन द्वारा समय-समय पर दिये गए दिशा निर्देशों के परिपालन में सत्र 2021-22 हेतु कोड 007 - SAGES शास. नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उमावि कांकेर जिला उ.ब. कांकेर के निम्न शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नियुक्ति संविदा आधार पर किया जाना है । विज्ञापन में निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र दिनांक 10/01/2022 सांय 5 बजे तक गूगल लिंक के माध्यम से अथवा क्यू आर कोड से आमंत्रित किए जाते है।

आवेदक द्वारा आवेदन पत्र आनलाईन गुगल लिंक https://docs.google.com/forms/u/0/d/1O159NTYXZ64apXxniLKdsyayIBzgoHiq2E6OKUwwFPo/viewform?edit_requested=true के माध्यम से अथवा क्युआर कोड के माध्यम से ही स्वीकार होगा, गुगल फार्म में समस्त प्रविष्टि अंग्रेजी में करेंगे। हिन्दी में प्रविष्टि मान्य नही किये जायेंगे। किसी भी स्थिति में रजिस्टर डाक अथवा कार्यालय में डाक स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदक के आधार नम्बर ही उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर होगा।

अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए आवेदकों की सम्पूर्ण शिक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड / वि. वि. से अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। पदों की पूर्ति नही होने पर क्रमशः प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के माध्यम का शिथिलिकरण किया जावेगा। उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। शासन के द्वारा नियमित नियुक्ति किए जाने पर अथवा कार्य व्यवहार नियमानुसार नहीं पाये जाने पर कर्मी को किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकता है। छ0ग0 राज्य के मूल निवासी आवेदक ही चयन के लिए पात्र होंगे, इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर जिला कांकेर के निवासी अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। पदों की प्रतिपूर्ति के लिए

आर्हताधारी आवेदक न मिलने पर क्रमशः संभाग एवं राज्य स्तर से समिति के निर्णयानुसार चयन किया जावेगा। 6. शिक्षक वर्गीय पदों के लिए बी.एड. अथवा डी. एड. जो किसी भी नाम से जाने जाते हों शासन द्वारा परिभाषित अनुसार मान्य होंगे। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आनलाईन आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। जिसकी कोई पृथक से सूचना नही दी जावेगी। पात्र अपात्र की सूची अथवा नियुक्ति संबंधी समस्त जानकारी जिले के एनआईसी के वेबसाईट www.kanker.gov.in में समय समय पर अपलोड कर दी जावेगी। संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित छत्तीसगढ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति सामान्य ) नियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार की जावेगी।