CG: छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से किया जानलेवा हमला.... मोबाइल चलाने के विवाद में चाकूबाजी.... छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू तो अतड़ियां आ गईं बाहर.... गिरफ्तार......
On the minor talk of mobile phone the younger brother attacked the elder brother with a knife of domestic use




...
रायपुर। मोबाईल फोन की मामूली बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर घरेलू उपयोग के चाकू से जानलेवा हमला किया। देव कुमार सोनवानी के छोटे भाई देवराज सोनवानी ने मोबाईल फोन की बात पर उससे लडाई झगड़ा कर मेरे पुराने मोबाईल को बनाकर क्यों चला रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर रहा था। जिस पर देव कुमार सोनवानी द्वारा समझाने पर गुस्सा होकर देवराज सोनवानी ने घर के अंदर ही हत्या करने की नियत से पास रखें सब्जी काटने वाले घरेलू चाकू से देव कुमार सोनवानी के पेट में मार कर प्राण घातक चोट पहुंचाया।
देव कुमार सोनवानी के पेट में चोट लगकर खून निकल रहा था। पेट की अतड़ी बाहर निकल गई थी। चोट कैसे लगी पूछने पर सावित्री ने बताया कि घर में उसके पति देव कुमार सोनवानी के छोटे भाई देवराज सोनवानी जो उन्हीं के साथ घर में रहता है, ने मोबाईल फोन की बात पर उससे लडाई झगड़ा कर मेरे पुराने मोबाईल को बनाकर क्यों चला रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर रहा था। जिस पर देव कुमार सोनवानी द्वारा समझाने पर गुस्सा होकर देवराज सोनवानी ने घर के अंदर ही हत्या करने की नियत से पास रखें सब्जी काटने वाले घरेलू चाकू से देव कुमार सोनवानी के पेट मंे मार कर प्राण घातक चोट पहुंचाया। जिस पर आरोपी देव कुमार के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 111/22 धारा 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी देव कुमार सोनवानी की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उसके मोबाईल फोन को उसके बड़े भाई देव कुमार द्वारा बनवाकर उपयोग करने तथा वापस मांगने पर नहीं देने की बात से सब्जी काटने की घरेलू चाकू से वार कर हमला करना बताया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी - देवराज सोनवानी पिता शिवाराम सोनवानी उम्र 29 साल निवासी ताज नगर पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर है।