CG- ‘द बर्निंग कार’ VIDEO: अदालत के सामने चलती कार में अचानक लगी भीषण आग.... चलती कार बनी आग का गोला.... देखते ही देखते कबाड़ में तब्दील.... मची भगदड़.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......

CG- ‘द बर्निंग कार’ VIDEO: अदालत के सामने चलती कार में अचानक लगी भीषण आग.... चलती कार बनी आग का गोला.... देखते ही देखते कबाड़ में तब्दील.... मची भगदड़.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......

....

बिलासपुर 5 दिसंबर 2021। जिला अदालत के सामने चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में चलते-चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार के बोनट से उठ रही लपटों ने जल्द ही कार को जद में ले लिया। कार में दो युवक बैठे हुए थे। अंदर बैठे 2 युवक कोनी से मंगला की ओर जा रहे थे। आग की लपटें उठती देख दोनों युवक गाड़ी रोक बाहर निकल गए और अपनी जान बचाई। 

युवकों का कहना है कि अचानक गाड़ी के अंदर से प्लास्टिक के जलने की बदबू आने लगी। अचानक कार के अंदर धुआं भरने लगा और  आग लगने लगी। कार में लगे सेंसर की वजह से आगे के दोनों दरवाजे खुल गए। जिससे दोनों ने निकलकर जान बचाई। मौके पर दो दमकल की गाड़ियां भी आ गई और आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग में कार का अधिकांश हिस्सा जल गया।

कार में आग लगने की घटना से दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम भी हो गया। आपको बता दें कि यह हादसा शहर के जिला अदालत और कलेक्टोरेट जैसी महत्वपूर्ण जगह पर हुआ है। चलती कार में अचानक जैसे ही आग लगी, लोगों की भीड़ लग गई। दमकल और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कार जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार पूरी तरह खाक हो गई।

देखें वीडियो