CG News: ️शराब में जहर मिलाकर पति समेत 3 लोगों की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार.......
Chhattisgarh Crime News, 3 people including husband killed by mixing poison in alcohol, wife and lover arrested




Chhattisgarh Crime News, 3 people including husband killed by mixing poison in alcohol, wife and lover arrested
जांजगीर-चांपा। ️शराब में जहरीली पदार्थ मिलाकर पति समेत 03 लोगो की हत्या के मामले में पत्नी एवं प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ️महिला जयंती साण्डे उम्र 44 साल निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा द्वारा अपने प्रेमी सागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी जयंती साण्डे निवासी परसाही बाना का प्रेम संबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था। जिसकी जानकारी मृतक संतकुमार साण्डे को होने से आरोपियों का आये दिन गाली गलौच, मारपीट करता था, जिस कारण से आरोपी जयंती साण्डे और प्रेमसागर दोनो मिलकर पति को जान समेत मार देगें कहकर आपस में बात करते थे।
मृतक संत कुमार साण्डे उम्र 42 साल (पति), संजय कुमार साण्डे उम्र 33 साल और जितेन्द्र कुमार सोनकर उम्र 35 साल तीनो निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा मछली मार कर तीनो संजय कुमार साण्डे के घर आयें संजय साण्डे तथा जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गये जयंती साण्डे अपने पति संत कुमार साण्डे को अपने घर में पहले से जहर मिलाकर रखें देशी शराब को अपने पति को पीने के लिए दे दिया इसी बीच संजय साण्डे, जितेन्द्र सोनकर आ गये तो संत कुमार सांडे देशी शराब को लेकर अपने घर के पीछे गया तथा तीनो आपस में शराब को पियें, शराब को पीने के बाद तीनो पानी-पानी लाओ कहकर छटपटाने लगे तबियत अधिक खराब होने से उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल अकलतरा ले गये जहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार खाण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया तथा जितेन्द्र सोनकर को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रिफर किये थे जहां इलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर का भी मृत्यु हो गया।
जिस पर थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान शवों का विधिवत पंचनामा कार्यवाही तथा डाक्टरों की टीम के द्वारा पोस्ट मार्टम कराया गया। एफएसएल के अधिकारी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मर्ग जांच के दौरान परिजनों, गवाहों के कथन, तकनिकी साक्ष्य शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मर्ग जांच पर आरोपी जयंती साण्डे उम्र 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 446 / 2023 धारा 302, 328, 304, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मृतक संत कुमार साण्डे की पत्नी को पूछताछ करने पर बतायी कि अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसको जान से मारने की नियत से अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ मिलकर देशी शराब में जहर मिलाई थी, और जहरीली शराब को अपने पति को पीने के लिए दी थी। जहरीली शराब को पीने से संतकुमार साण्डे, संजय कुमार साण्डे, जितेन्द्र सोनकर का मृत्यु हो गया।
प्रकरण सदर में आरोपी जयंती सांडे उम्र 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।