CG- 4 लोगों की मौत BIG ब्रेकिंग: दर्दनाक सड़क हादसा...तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी....कार के उड़े परखच्चे....एक महिला सहित 4 की मौत.... देखे दर्दनाक हादसे की PHOTO…

Chattisgarh Bilashpur ratanapura 4 people died road accident news अभी अभी एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर निकल कर आ रही है CG- 4 killed BIG braking: Traumatic road accident...The speeding car rammed into the truck uncontrollably. See the photo of the painful accident…

CG- 4 लोगों की मौत BIG ब्रेकिंग: दर्दनाक सड़क हादसा...तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी....कार के उड़े परखच्चे....एक महिला सहित 4 की मौत.... देखे दर्दनाक हादसे की PHOTO…
CG- 4 लोगों की मौत BIG ब्रेकिंग: दर्दनाक सड़क हादसा...तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी....कार के उड़े परखच्चे....एक महिला सहित 4 की मौत.... देखे दर्दनाक हादसे की PHOTO…

Chattisgarh Bilashpur ratanapura 4 people died road accident news 

नया भारत डेस्क बिलासपुर 20 जून 2022। अभी अभी एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर निकल कर आ रही है …छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक कोरबा के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा के रहने वाले पांच लोग कार में सवार होकर बिलासपुर के लिए आज तड़के सुबह निकले थे। इस दौरान रतनपुर के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से उनकी कार जा टकराई। (Chattisgarh Bilashpur ratanapura 4 people died road accident news )

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार सभी लोग बुरी तरह से वहीं फसे रहे। इधर तड़के सुबह सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं एक अन्य गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है।


हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर से टकराने के बाद जोरदार आवाज आई। कार के सामने का हिस्सा ट्रेलर में जा घूसा। हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया ।

 

जानकारी के अनुसार कोरबा के बुधवारी बाजार के पास रहने वाले अर्टिगा कार में सवार होकर बिलासपुर तरफ आने के लिए निकले थे। घटना तड़के तीन से चार बजे की है। उनकी कार नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार से आ रही थी। अभी वे रतनपुर क्षेत्र के भरारी के पास पहुंचे थे। उसी समय सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को कार चालक नहीं देख पाया और अनियंत्रित कार ट्रेलर से जा टकराई।

 


वहीं रतनपुर टीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस परिजनों से संपर्क कर इसका पता लगाने में जुट गई है।(Chattisgarh Bilashpur ratanapura 4 people died road accident news )