नक्सलियों के तर्ज पर अज्ञात लोगों ने नगर के बीच चौराहे पर लगाया बैनर... बैनर देख नगरवासियों में दिखी दहशत...

नक्सलियों के तर्ज पर अज्ञात लोगों ने नगर के बीच चौराहे पर लगाया बैनर... बैनर देख नगरवासियों में दिखी दहशत...

दोरनापाल -सुकमा जिले के कोंटा नगर के बीचोबीच स्थित बस स्टैंड में जनताना सरकार के नाम पर बैनर पोस्टर लगा दिखा। बैनर में आदिवासियों के हितैसी के नाम से जनता पर हो रहे हत्याकांड का विरोध किया है।

 

बैनर में किसी नक्सली संगठन का नाम नहीं होने के कारण पुलिस इसे नक्सली बैनर नहीं मानते हुये अज्ञात लोगों का कारनामा बता रही है। बैनर लगने की सूचना मिलते ही कोंटा पुलिस ने बैनर को बस स्टैंड परिसर से निकाल कर अपने कब्जे में कर लिया है। लेकिन कोंटा नगर के बीचो-बीच लगे इस बैनर पोस्टर को देखकर नगर वासियों में दहशत का माहौल है। और नगरवासी इसे नक्सली बैनर समझ रहे हैं।